प्रयागराज, 12 दिसंबर 2024, गुरुवार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को प्रयागराज आ रहे हैं और करीब तीन घंटे यहां रहेंगे। उनके आगमन को लेकर एसपीजी और पीएमओ की टीम ने कमान संभाल ली है और पूरे आयोजन का खाका तैयार किया है। प्रधानमंत्री का विशेष यान दिन में करीब 11:30 बजे बमरौली एयरपोर्ट पर उतरेगा और वहां से हेलीकॉप्टर से अरैल आएंगे। अरैल से वह निषादराज क्रूज से वीआईपी घाट आएंगे और वहां से संगम नोज पहुंचेंगे।
संगम पर गंगा पूजन के साथ प्रधानमंत्री का संतों संग मुलाकात का भी कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसके मद्देनजर संतों को आमंत्रण भेजा गया है। इसके बाद प्रधानमंत्री अक्षयवट, सरस्वती कूप और हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री संगम क्षेत्र में ही बने पंडाल में सभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री इस मौके पर सात हजार करोड़ रुपये से अधिक की निर्माण परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।
श्रृंग्वेरपुर धाम में बने घाट, निषादराज पार्क, भगवान राम व निषादराज की गले मिलते प्रतिमा और भरद्वाज आश्रम कॉरिडोर का भी वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री श्रृंग्वेरपुर धाम में प्रस्तावित गंगा रिवर फ्रंट, संग्रहालय का शिलान्यास भी करेंगे। इसके बाद वह दिन में करीब ढाई बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
प्रधानमंत्री के आगमन से पहले एसपीजी ने संभाली कमान: तैयारियों का लिया गया जायजा
प्रधानमंत्री के आगामी कार्यक्रम के मद्देनजर एसपीजी ने कमान संभाल ली है। मेला और जिला प्रशासन के साथ हुई बैठक में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में प्रधानमंत्री के स्वागत, निषादराज क्रूज में उनकी यात्रा, गंगा पूजन और संतों संग वार्ता के दौरान उनके साथ रहने वाले लोगों की सूची तैयार की गई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयागराज आगमन पर विशेष तैयारियां: कुंभ कलश और फोटोग्राफ्स की भेंट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयागराज आगमन पर उन्हें कुंभ कलश भेंट किया जाएगा। इसके अलावा, महाकुंभ स्नान के विहंगम दृश्य पर आधारित फोटोग्राफ्स और अन्य कई भेंटें भी दी जाएंगी। प्रधानमंत्री की सभा के लिए 230 मीटर लंबा और 60 मीटर चौड़ा जर्मन हैंगर का पंडाल तैयार किया जा रहा है। मंगलवार को पंडाल के साथ मंच को भी अंतिम रूप दिया गया। गंगा पूजन के लिए जेटी का आधार भी तैयार हो गया है। 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप प्रधानमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत कई केंद्रीय और प्रदेश के मंत्री भी मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री गंगा पूजन संग सभा को भी संबोधित करेंगे।