वाराणसी, 11 दिसंबर 2024, बुधवार। वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने एक बड़ी कार्रवाई में लुटेरी दुल्हन गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह गैंग शादी के नाम पर लोगों को ठगता था। पुलिस के अनुसार, राजस्थान के एक परिवार को शादी के नाम पर झांसा देकर लुटेरी दुल्हन गैंग द्वारा लाखों रुपये लूट लिए गए। पुलिस ने आरोपियों के पास से नगद रुपये, मोबाइल फोन और आधार कार्ड बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि यह गैंग भोले-भाले लोगों का शादी का झांसा देकर अपने जाल में फंसाते थे और ठगी की वारदात को अंजाम देते थे।
पुलिस के अनुसार, सुमेर सिंह ने अपनी साली से शादी के नाम पर राजस्थान नागौर के रहने वाले घनश्याम को वाराणसी बुलाया। घनश्याम अपने परिवार के साथ वाराणसी पहुंचे, जहां सुमेर ने शादी के नाम पर लड़की पसंद कराके वाराणसी में ही शादी संपन्न करा दी।
पुलिस ने बताया कि सुमेर और उसके साथियों ने लड़का पक्ष से 1.17 लाख रुपये फर्जी तरीके से शादी के नाम पर ले लिए। इसके बाद, वे सभी बनारस रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां सुमेर और उसके साथी फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बीएनएस की धारा 316 (2), 319(2), 318 (4), 338, 366(3) /340 (2) के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।