नई दिल्ली, 11 दिसंबर 2024, बुधवार। लंदन में तूफान डैरेग का खतरा बना हुआ है, जिसके चलते हवाओं की रफ्तार काफी तेज हो गई है। इसी तूफान के चलते हिथ्रो एयरपोर्ट पर विमानों के लिए मुश्किलें खड़ी हो गईं।
एकदम से आई तेज हवा के चलते बड़ी संख्या में फ्लाइट की इमरजेंसी लेंडिग कराई गई। जिसके चलते पायलटों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। लेकिन पायलट की बहादुरी और कुशलता से सैकड़ों यात्री हादसे से बाल-बाल बच गए।
इस घटना के बाद यात्रियों ने पायलट की बहादुरी की प्रशंसा की और उनके प्रयासों को सलाम किया। यह घटना एक बार फिर से पायलटों की कुशलता और बहादुरी का प्रमाण है।