मुंबई, 11 दिसंबर 2024, बुधवार। महाराष्ट्र के मुंबई से उत्तर प्रदेश के कानपुर के बीच चलती लोकमान्य तिलक-सीतापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में एक गर्भवती महिला पूजा देवी की अचानक डिलीवरी हो गई। ट्रेन में मौजूद महिला यात्रियों की मदद से पूजा देवी की डिलीवरी तो हो गई, लेकिन गर्भनाल काटने की समस्या आ गई।
इसी दौरान टिकट चेकिंग स्टाफ ने भोपाल मंडल को सूचना दी कि ट्रेन के भीतर महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया है, लेकिन गर्भनाल अभी तक नहीं कटी है। यह सूचना मिलते ही भोपाल रेलवे अस्पताल से डॉ. आशा चमनिया के नेतृत्व में मेडिकल टीम को भोपाल रेलवे स्टेशन पर भेजा गया।
सुबह करीब 6 बजे ट्रेन भोपाल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर पहुंची, जहां रेलवे स्टाफ और मेडिकल टीम पहले से ही तैयार थी। मेडिकल टीम ने कोच में जाकर गर्भनाल काटने के साथ ही महिला और नवजात को प्राथमिक चिकित्सा दी और इसके बाद उन्हें व्हीलचेयर और स्ट्रेचर की मदद से ट्रेन से उतार कर एम्बुलेंस के जरिए हमीदिया अस्पताल भेजा गया।
हमीदिया में और बेहतर चिकित्सीय सहायता के बाद महिला और नवजात दोनों की स्थिति बेहतर हुई और बेहतर उपचार के बाद धनीराम, अपनी पत्नी और नवजात को सड़क मार्ग से लेकर अपने घर कानपुर के लिए रवाना हो गए।