वाराणसी, 10 दिसंबर 2024, मंगलवार। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के 104वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। इस समारोह से पहले ही छात्रों में साफा और उत्तरीय का वितरण शुरू हो गया है। मंगलवार को भी छात्रों को साफा और उत्तरीय दिया गया।
बीएचयू के सभी संकायों, महिला महाविद्यालय और अलग-अलग कॉलेजों के छात्र और छात्राओं को उनके कैंपस में साफा और उत्तरीय दिया जाएगा। यह वितरण 13 दिसंबर तक चलेगा। साफा गुलाबी रंग का है, जबकि उत्तरीय पीले रंग का है। बीएचयू के सिंह द्वार और माता सरस्वती की पेंटिंग बनी हुई है। अंग्रेजी और हिंदी में काशी हिंदू विश्वविद्यालय व दीक्षांत समारोह लिखा हुआ है।
यूजी, पीजी और पीएचडी के सभी उत्तीर्ण छात्रों ने 200-200 रुपये ऑनलाइन जमा किए हैं। अकादमिक परिधान की व्यवस्था पूर्व छात्र और छात्राओं को खुद करनी होगी।