नई दिल्ली, 6 दिसंबर 2024, शुक्रवार। क्या आप जानते हैं कि QR कोड स्कैन करने से आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है? जी हां, यह एक नए स्कैम का तरीका है जिसमें स्कैमर्स आपको लालच देकर आपकी पर्सनल जानकारी चोरी करते हैं और आपके बैंक अकाउंट में सेंध लगाते हैं।
इस स्कैम का तरीका बहुत ही आसान है। स्कैमर्स आपको एक ईमेल या मेसेज भेजते हैं जिसमें बताया जाता है कि आपको कुछ रिवार्ड ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा कई बार कॉल करके स्कैमर्स Amazon या Flipkart जैसे ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स के कर्मचारी होने का दावा करते हैं और कहते हैं कि कंपनी खास डिस्काउंट, कूपन कोड या फिर डिस्काउंट ऑफर कर रही है।
इस रिवार्ड या डिस्काउंट का फायदा उठाने के लिए यूजर से QR कोड स्कैन करने को कहा जाता है। कोड स्कैन करने के बाद यूजर को एक फेक वेबसाइट पर रीडायरेक्ट किया जाता है, जहां उससे ढेर सारी पर्सनल और सेंसिटिव जानकारी मांगी जाती है। बैंक कार्ड नंबर या अकाउंट से जुड़ी इस जानकारी की मदद से स्कैमर्स आसानी से बैंक अकाउंट में सेंध लगा लेते हैं और विक्टिम को कुछ समझ आए, उससे पहले ही बड़ी रकम स्कैमर्स को मिल जाती है और नुकसान हो जाता है।
इस स्कैम से बचने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। सबसे पहले, किसी भी अनजान सोर्स से आए ईमेल, मेसेज या कॉल पर भरोसा ना करें। इसके अलावा केवल आधिकारिक सोर्स से दिए गए रिवार्ड को क्लेम करें और मेसेज, ईमेल या कॉल पर दिए गए रिवार्ड को पाने के लिए अलग से कोई स्टेप्स फॉलो ना करें। इसके अलावा अपनी पर्सनल जानकारी शेयर ना करें क्योंकि इसका इस्तेमाल आपको नुकसान पहुंचाने के लिए किया जा सकता है। खुद भी सुरक्षित रहें और बाकियों को भी इस स्कैम से बचाने के लिए जागरूक करें।