आज से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले की शुरुआत हो रही है। यह एक डे नाइट टेस्ट है। पिंक बॉल से खेला जाने वाला यह टेस्ट एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस अब दिलचस्प हो चली है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम पर फतेह पाने के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने गुलाबी गेंद से होने जा रहे एडिलेड टेस्ट में अपने नियमित ओपनिंग क्रम का बलिदान कर दिया है। खुद रोहित ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि शुक्रवार से शुरू हो रहे दिन-रात्रि के टेस्ट में वह नहीं बल्कि पर्थ टेस्ट की विजयी जोड़ी यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ओपनिंग करेगी। वह मध्यक्रम में उतरेंगे। हालांकि, रोहित ने यह नहीं बताया कि वह किस क्रम पर उतरेंगे, लेकिन माना जा रहा है कि वह नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं, जबकि ऋषभ पंत नंबर छह पर उतर सकते हैं। रोहित 2019 से टेस्ट में ओपनिंग कर रहे हैं, इस बदलाव ने उनके टेस्ट जीवन को नया मोड़ दिया था। भारतीय टीम अब एडिलेड ओवल में गुलाबी गेंद से ऑस्ट्रेलियाई टीम के वर्चस्व को तोड़ने उतरेगी।
पितृत्व अवकाश के चलते पर्थ टेस्ट में नहीं खेलने वाले रोहित ने मध्यक्रम में उतरने का कठिन फैसला लिया। रोहित ने कहा, हम परिणाम और सफलता चाहते हैं। इन दोनों बल्लेबाजों ने पर्थ में शानदार प्रदर्शन किया था। मैंने घर में बैठकर उनकी बल्लेबाजी देखी। राहुल ओपनिंग में कमाल का खेले और वह इस समय ओपनिंग करने के हकदार हैं। हमें ओपनिंग में परिवर्तन करने की कोई जरूरत नहीं है। हालांकि, भविष्य में चीजें बदल सकती हैं। रोहित ने यह भी कहा कि निजी तौर पर उनके लिए ओपनिंग छोड़कर मध्य क्रम में उतरना आसान नहीं है, लेकिन टीम के लिए यह काफी मायने रखता है।