वाराणसी, 1 दिसंबर 2024, रविवार। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में ओलंपिक खेलों में शामिल बीच वॉलीबॉल का प्रशिक्षण शुरू होने जा रहा है। विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद ने इसके लिए एंफीथियेटर मैदान पर काम शुरू कर दिया है।
बीएचयू के कला संकाय के शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष प्रो. विक्रम सिंह ने बताया कि बीच वॉलीबॉल के लिए विशेष कोर्ट तैयार किया जा रहा है। इस कोर्ट में पोल लगाने के अलावा बालू भरा जा चुका है। खिलाड़ियों को सुबह और शाम को ट्रेनिंग दी जाएगी।
बीएचयू में लगातार खेल सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। बीच वॉलीबॉल सामूहिक खेल है, जिसमें दो खिलाड़ियों की टीमें होती हैं। कोर्ट को एक नेट की मदद से दो बराबर भागों में बांटा जाता है। बॉल को मारने में कलाई और बाहों का इस्तेमाल किया जाता है। जीतने वाली टीम को एक अंक दिया जाता है।
बीच वॉलीबॉल का ईजाद 1895 में अमेरिकी जिम ट्रेनर विलियम जी मॉर्गन ने किया था। पहला मैच 1915 में हवाई के बीच पर आउटरिंगर कैनो क्लब में खेला गया था।
ओलंपिक खेलों में शामिल बीच वॉलीबॉल एक रोमांचक खेल है, जिसका प्रशिक्षण बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के एंफीथियेटर में अगले माह से शुरू होने जा रहा है। बीएचयू के शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रो. अभिमन्यू सिंह ने बताया कि कोर्ट का निर्माण अंतिम चरण में है और जल्द ही प्रशिक्षण शुरू हो जाएगा।