लखनऊ, यूपी के हिंसा प्रभावित संभल जाने पर अड़े विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय समेत सपा के कई प्रमुख नेताओं को पुलिस प्रशासन ने शनिवार को लखनऊ में रोक लिया। उनके आवासों के बाहर पुलिस मुस्तैद है। सपा कार्यालय के बाहर भी भारी पुलिस बल तैनात है।
सपा के वरिष्ठ नेता माता प्रसाद के वृंदावन कॉलोनी स्थित
आवास को शनिवार सुबह पुलिस ने घेर लिया। दरवाजे पर पुलिस ने कई गाड़ियां लगा दीं। पुलिस ने उन्हें संभल जाने पर लगी रोक के संबंध में वहां के डीएम का एक लेटर उपलब्ध कराया है। इसके अलावा सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव के डालीबाग स्थित आवास के बाहर भी पुलिस तैनात है। लाल बिहारी यादव का कहना है कि पुलिस ने उन्हें संभल के डीएम का एक पत्र दिया जिसमें कहा गया है कि संभल में प्रवेश पर रोक है।
संभल में बाहरी लोगों के प्रवेश पर 10 दिसंबर तक रोक
संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुई हिंसा के बाद प्रशासन ने 10 दिसंबर तक बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने इलाके में शांति बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।