वाराणसी, 29 नवंबर 2024, शुक्रवार। वाराणसी में आयोजित “मां सती के 51 शक्ति पीठ एवं द्वादश ज्योतिर्लिंगों” के महा समागम कार्यक्रम में शुक्रवार को एक विशाल कलश यात्रा निकाली गई। यह यात्रा दशाश्वमेध स्थित चितरंजन पार्क से शुरू होकर गोदौलिया, बांस फाटक होते हुए श्री काशी विश्वनाथ धाम में पहुंची।
कलश यात्रा में 150 से अधिक महिलाओं ने पीला वस्त्र धारण कर हाथ में कलश गंगाजल लेकर ओम नमः शिवाय, ओम नमः शिवाय, हर हर महादेव के उद्घोष के साथ रास्ते भर चल रही थी। इस कलश शोभा यात्रा का नेतृत्व विशालाक्षी मंदिर के महंत पंडित राजनाथ तिवारी और अन्य लोगों ने किया।
कलश यात्रा के बाद, श्री काशी विश्वनाथ के धाम में पहुंचने पर श्री विशालाक्षी मंदिर के महत पंडित राजनाथ तिवारी और अन्य लोगों ने बाबा का जलाभिषेक कर 108 कमल के फूलों से बाबा को भेंट किया तथा प्रसाद चढ़ाया। मंदिर में संपूर्ण सुरक्षा की व्यवस्था श्री काशी विश्वनाथ के सीईओ विश्वभूषण मिश्र कर रहे थे।