गोरखपुर, यूपी के सीएम योगी के शहर गोरखपुर में एक दिसंबर को गरीब परिवारों की 1200 बेटियों की शादी कराई जाएगी।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत होने वाले समारोह में आशीर्वाद देने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे।
गोरखपुर के खाद कारखाना परिसर में आयोजित भव्य समारोह में गरीब बेटियों का विवाह संपन्न होगा। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत एक जोड़े के विवाह पर सरकार की तरफ से 51 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। इसमें से 35 हजार रुपये विवाह बंधन में बंधने जा रही कन्या के बैंक खाते में जमा किए जाते हैं।
10 हजार रुपये उपहार व शेष राशि अन्य मदों में खर्च होती है। उपहार में वधू के लिए एक विशेष साड़ी, एक चुनरी, एक डेली यूज की साड़ी, वर के लिए कुर्ता पायजामा, पगड़ी तथा माला, मुस्लिम विवाह के लिए वधू को कढ़ाई वाला सूट, चुनरी, सूट का कपड़ा, वर के लिए कुर्ता पायजामा आदि दिया जाता है। आभूषण में चांदी की पायल, बिछुआ भी दिया जाता है। गृहस्थी के समान में कुकर, जग या लोटा, थाली, गिलास, कटोरा व चम्मच, बक्सा तथा मेकअप का सामान दिया जाता है।