वाराणसी, 26 नवंबर 2024, मंगलवार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के पूर्व मंत्री एवं 7 बार के विधायक श्यामदेव राय चौधरी के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दादा के साथ अपनी दो फोटो साझा करते हुए लिखा है कि “जनसेवा में जीवनपर्यंत समर्पित रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता श्यामदेव राय चौधरी जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है।”
श्यामदेव राय चौधरी का निधन मंगलवार को वाराणसी के ओरियाना अस्पताल में इलाज के दौरान हुआ। वह 85 वर्ष के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनके निधन पर काशीवासी काफी शोक में हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली थी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी एवं जिला प्रशासन के द्वारा लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही थी।