भोपाल, 25 नवंबर 2024, सोमवार। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव 24 से 30 नवंबर तक विदेशी दौरे पर जाएंगे। इस दौरान वह लंदन और जर्मनी का दौरा करेंगे और निवेशकों से चर्चा करेंगे। उनका उद्देश्य फरवरी-2025 में भोपाल में आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में निवेशकों को आमंत्रित करना और निवेश की संभावनाएं तलाशना है।
मुख्यमंत्री के दौरे की शुरुआत लंदन से होगी। यहां से 27 नवंबर को जर्मनी पहुंचकर निवेशकों से चर्चा करेंगे। विदेश यात्रा के दौरान तीन दिन यूनाइटेड किंगडम (यूके) के लंदन, बर्मिंघम और दो दिन जर्मनी के म्यूनिख और स्टटगार्ट शहर का दौरा करेंगे। इन स्थानों पर वह औद्योगिक सहयोग के प्रतिनिधियों और उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे।
मुख्यमंत्री 25 नवंबर को वेस्टमिंस्टर स्थित ब्रिटिश संसद, किंग्स क्रास और पुनर्विकास स्थलों का दौरा करेंगे। लंदन में फ्रेंड्स आफ मध्य प्रदेश (प्रवासी भारतीयों) द्वारा आयोजित रात्रि-भोज कार्यक्रम में शामिल होंगे। 26 नवंबर को उद्योगपतियों एवं भारत के उच्चायुक्त विक्रम के दोरईस्वामी से संवाद करेंगे। इन्वेस्टमेंट अपार्चुनिटीज इन मध्य प्रदेश, इंटरैक्टिव सेशन में लगभग 120 प्रतिभागियों से चर्चा करेंगे।