भोपाल, 25 नवंबर 2024, सोमवार। मध्य प्रदेश के नए डीजीपी कैलाश मकवाना होंगे। वह 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। मकवाना का कार्यकाल एक दिसंबर से प्रारंभ होकर दो वर्ष तक रहेगा। वह प्रदेश के 32वें डीजीपी होंगे, जो सुधीर सक्सेना की जगह लेंगे। सक्सेना 30 नवंबर को अवकाश ग्रहण कर रहे हैं।
मकवाना की नियुक्ति के लिए तीन नामों का पैनल बनाने के संबंध में 21 नवंबर को संघ लोक सेवा आयोग मुख्यालय दिल्ली में बैठक हुई थी। इसमें डीजी होमगार्ड अरविंद कुमार, कैलाश मकवाना और आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) के महानिदेशक अजय शर्मा का नाम था।
मकवाना की छवि बेहद ईमानदार अधिकारी की है। वह मध्य प्रदेश के उज्जैन के रहने वाले हैं। उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीई और एमटेक किया है। वे दुर्ग, मुरैना में एएसपी रह चुके हैं। जबलपुर, रायपुर में एडिशनल एसपी (शहर) इसके अलावा दंतेवाड़ा, बस्तर, मंदसौर, बैतूल में एसपी रह चुके हैं।