प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच दिवसीय यात्रा के बाद गुयाना से भारत रवाना हो चुके हैं। इससे पहले उन्होंने गुयाना के जॉर्जटाउन में प्रवासी भारतीय लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कैरेबियाई देश में क्रिकेट जगत के दिग्गजों से भी मुलाकात की। तीन देशों के पांच दिवसीय दौरे के बाद पीएम मोदी दिल्ली रवाना हो चुके हैं। जानिए उनके दौरे से जुड़ी खास बातें
गुयाना में कार्यक्रम के समापन के बाद पीएम मोदी ने कई और तस्वीरें भी साझा कीं। भारतीय समयानुसार 22 नवंबर तड़के करीब 5.18 बजे प्रधानमंत्री गुयाना से दिल्ली रवाना हुए। इसी के साथ पीएम मोदी का तीन देशों का पांच दिवसीय दौरा समाप्त हुआ। प्रधानमंत्री इस दौरे पर पश्चिमी अफ्रीकी देश नाइजीरिया भी गए। इसके बाद उन्होंने ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में आयोजित जी-20 देशों के शिखर सम्मेलन में भी भाग लिया। यात्रा के अंतिम चरण में प्रधानमंत्री गुयाना पहुंचे।
56 साल बाद बतौर भारतीय प्रधानमंत्री गुयाना दौरा करने वाले पहले पीएम, नरेंद्र मोदी ने यादगार कार्यक्रमों को सोशल मीडिया हैंडल से साझा भी किया। उन्होंने क्रिकेट जगत के दिग्गजों और उभरते सितारों से मुलाकात की तस्वीरें शेयर कर लिखा, “क्रिकेट के माध्यम से जुड़ाव! गुयाना के अग्रणी क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ सुखद बातचीत।’ उन्होंने कहा कि इस खेल के कारण हमारे देशों के बीच करीबी संबंध बने हैं। इस खेल ने हमारे सांस्कृतिक संबंधों को भी गहरा किया है।’
दक्षिण अमेरिकी देश- गुयाना में रहने वाले भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘मुझे गुयाना की संसद को संबोधित करने का सम्मान मिला। लोकतंत्र की जननी होने के नाते, मैंने कैरेबियाई क्षेत्र के सबसे जीवंत लोकतंत्रों में से एक के साथ आध्यात्मिक जुड़ाव महसूस किया। हमारा साझा इतिहास है जो हमें एक साथ बांधता है। औपनिवेशिक शासन के खिलाफ साझा संघर्ष, लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए प्यार और विविधता के लिए सम्मान। हमारा साझा भविष्य है जिसे हम बनाना चाहते हैं।’
प्रधानमंत्री पद संभालने से पहले की अपनी गुयाना यात्रा को यादगार बताते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘दो दशक पहले आपके अद्भुत देश की यात्रा की मेरी यादें बहुत अच्छी हैं। उस समय मेरे पास कोई आधिकारिक पद नहीं था, मैं एक यात्री के रूप में, जिज्ञासा से भरा हुआ गुयाना आया था। अब मैं भारत के प्रधानमंत्री के रूप में इस बहु-जल भूमि पर वापस आया हूं।’
प्रधानमंत्री मोदी ने भारत में पर्यटन और तीर्थ क्षेत्रों से जुड़ी अपार संभावनाओं का भी उल्लेख किया। जॉर्जटाउन में भारतीय समुदाय से मुखातिब पीएम मोदी ने कहा, ‘दोस्तों, ‘भारत को जानिये’… यह भारत, इसके मूल्यों, संस्कृति और विविधता को समझने का एक अच्छा अवसर होगा। अगले साल, 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा, मैं आप सभी को अपने परिवार और दोस्तों के साथ इस आयोजन में शामिल होने के लिए आमंत्रित करता हूं।’ प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश में बस्ती और गोंडा का उल्लेख करते हुए कहा कि गुयाना से भारत आने पर इन जगहों पर भी जा सकते हैं। यहीं से आप में से कई लोग आए हैं। आप अयोध्या में राम मंदिर भी जा सकते हैं।