लखनऊ, 20 नवंबर 2024, बुधवार। उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। मीरापुर, गाजियाबाद, कुंदरकी, खैर, करहल, सीसामऊ, कटेहरी, मझवां और फूलपुर विधानसभा सीटों पर मतदान चल रहा है। इस बीच कुंदरकी सीट से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी हाजी रिजवान की पुलिस से बहस हो गई है। उन्होंने प्रशासन पर गांव के अंदर चेक पोस्ट बनाने और आधार कार्ड चेक करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि 275 बूथों पर सपा के पोलिंग एजेंट नहीं बनाने दिए गए हैं।
विवादित आरोप
सपा उम्मीदवार ने तो पुलिस पर ही वोट डालने का आरोप लगा दिया है। उनका कहना है कि बीजेपी प्रत्याशी की पर्ची से वोट डाले जा रहे हैं। यह आरोप गंभीर है और चुनाव आयोग को इसकी जांच करनी चाहिए।
चुनाव की तैयारी
उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीट के लिये उपचुनाव के तहत मतदान बुधवार सुबह सात बजे शुरू हो गया। मतदान शाम पांच बजे तक होंगे। निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश की मीरापुर, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर (अनुसूचित जाति के लिये सुरक्षित), करहल, सीसामऊ, फूलपुर, कटेहरी और मझवां सीट के उपचुनाव के लिये मतदान शुरू हो गया है।
सुरक्षा के इंतजाम
उपचुनाव के लिये कुल 1917 मतदान केन्द्र और 3718 मतदेय स्थल बनाये गये हैं। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। उपचुनाव में 18.46 लाख से अधिक पुरुष और 15.88 लाख से अधिक महिलाएं अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगी। उपचुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।