वाराणसी, 17 नवंबर 2024, रविवार। काशी विद्यापीठ और इंडियन एकेडमी ऑफ हेल्थ साइकोलॉजी द्वारा आयोजित ‘समग्र स्वास्थ्य में अंतर्विषयक अंतरदृष्टि’ विषयक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 21 से 24 नवंबर तक विश्वविद्यालय परिसर में होगा। इस सम्मेलन में देश-विदेश के प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक विचार विमर्श करेंगे, जिसमें कुल चार विचार-गोष्ठी, छह आधार व्याख्यान, दस वक्ताओं का अधिवेशन और छह वैज्ञानिक सत्र होंगे।
मुख्य अतिथि
यूजीसी की संयुक्त सचिव डॉ. अर्चना ठाकुर, मनोवैज्ञानिक प्रो. एनके सक्सेना, दिल्ली विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त प्रो. एनके चड्ढा इस सम्मेलन में उपस्थित रहेंगे।
पुरस्कार
सम्मेलन के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुतकर्ताओं को विभिन्न अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।
प्री-कॉन्फ्रेंस कार्यशालाएं
इंडियन एकेडमी ऑफ हेल्थ साइकोलॉजी के अध्यक्ष प्रो. आनंद कुमार ने बताया कि सम्मेलन से पूर्व 21 नवंबर को कुल चार प्री-कॉन्फ्रेंस कार्यशालाएं होंगी।
प्रतिभागी
सम्मेलन में लगभग 600 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया है, जिसमें देश के 20 राज्यों के प्रतिभागी और विश्व के लगभग 125 प्रतिभागी ऑनलाइन शोध परिणाम साझा करेंगे। अमेरिका, फ्रांस, स्वीडन, दुबई, फिलिस्तीन, श्रीलंका, नेपाल आदि देशों से प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक मौजूद रहेंगे।