वाराणसी, 15 नवंबर 2024, शुक्रवार। आज देव दीपावली है, और काशी के घाटों पर इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। मां गंगा के 84 घाटों पर 20 लाख दीये सजाए गए हैं, जो रात में जगमगाते हुए एक अद्भुत दृश्य प्रस्तुत करेंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, सीएम योगी और केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी नमो घाट पहुंचे। उप राष्ट्रपति ने नमो घाट का लोकार्पण किया और शाम में पहला दीप जलाया गया।
आरती स्थल दशाश्वमेध और अस्सी घाट पर टूरिस्ट की भीड़ है, और इंडोनेशिया, वियतनाम और फ्रांस समेत 40 देशों के मेहमान काशी के घाटों पर हैं। अनुमान के मुताबिक, दुनिया भर से 15 लाख लोग काशी पहुंचे हैं। वीकेंड होने के चलते टूरिस्ट की संख्या ज्यादा बढ़ी है।
सिडनी से आई लारा ने कहा, “मैं भारत आती रहती हूं, मगर देव दीपावली पर काशी पहली बार आई हूं, दीयों की रोशनी मुझे अच्छी लगती है।” बॉलीवुड अभिनेत्री दीप्ति भटनागर भी देव दीवाली मनाने आई हैं। उन्होंने कहा, “मैं भाग्यशाली हूं। मैं साक्षात देव दीपावली देख रही हूं। यहां का माहौल इतना सुंदर है, लगता है कि सभी एक रंग में रंगे हुए हैं। भगवान शिव का मैं धन्यवाद करती हूं।”