वाराणसी, 15 नवंबर 2024, शुक्रवार: श्रद्धालुओं का इंतजार खत्म हो गया है, आखिर वो घड़ी आ ही गई जब काशी के 84 घाट दीपों से जगमग होंगे। आतीशबाजी के बीच गंगा की लहरों पर क्रूज और नाव पर अनोखे नजारे का लुत्फ उठाएंगे। गंगा के अर्धचंद्राकार घाट दीपों का चंद्रहार पहनेंगे तो मंदिरों से लेकर घरों की चौखट भी दीपों की रोशनी से जगमग होगी।
देखें तस्वीरें:









