आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार महेश कुमार खींची को दिल्ली का नया मेयर चुना गया. उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार को केवल 3 वोटों से हराया. नवनिर्वाचित महापौर महेश कुमार खींची ने कहा, चुनौती दिल्ली के लोगों की सेवा में काम करने की है – जिस तरह अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों के लिए काम किया है. मेरी प्राथमिकता शहर की स्वच्छता है. इसके लिए काम करना होगा.
चार महीने का होगा कार्यकाल
दिल्ली के नवनिर्वाचित महापौर महेश कुमार खींची का कार्यकाल केवल चार महीने का होगा. ऐसा आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच अंदरूनी कलह के कारण हुआ. इस कलह के कारण, मूल रूप से अप्रैल के लिए प्रस्तावित चुनाव कराने में देरी हुई है.
कांग्रेस ने संक्षिप्त कार्यकाल को लेकर जताया असंतोष
कांग्रेस ने मेयर के संक्षिप्त कार्यकाल को लेकर असंतोष जताया था. पार्टी ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में महापौर और उप महापौर चुनावों का बहिष्कार करने का फैसला किया था. शगुफ्ता चौधरी के दल-बदल कर आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल होने के बाद, कांग्रेस के सिर्फ आठ पार्षद रह गए हैं.