मैनपुरी, 13 नवम्बर
भाजपा की करहल जीतने की रणनीति
मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) ने जीत हासिल करने के लिए कमर कस ली है। केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए विश्वास जताया कि इस बार भाजपा प्रत्याशी ही इस सीट पर विजय हासिल करेंगे। करहल सीट पर हमेशा समाजवादी पार्टी का दबदबा रहा है, लेकिन इस बार भाजपा ने इसे चुनौती देने का मन बना लिया है। भाजपा ने इस चुनाव में सपा प्रत्याशी प्रताप यादव के करीबी रिश्तेदार अजुनेश यादव को मैदान में उतारा है ताकि सपा के गढ़ में सेंध लगाई जा सके।
भाजपा का शक्ति प्रदर्शन, सीएम योगी ने की जनसभा
भाजपा ने अपने उम्मीदवार को जिताने के लिए बड़े पैमाने पर जनसभाएं आयोजित की हैं, जिनमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम ने भी हिस्सा लिया। केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल ने प्रचार के दौरान कहा, “जैसे लोहा लोहा को काटता है, वैसे ही अजुनेश यादव इस सीट पर सैफई परिवार से यह सीट खींच लेंगे।” बघेल ने सपा को लेकर कहा कि पार्टी के आधार क्षेत्र में ही भाजपा जीत दर्ज करके यह साबित करेगी कि जनता उनके साथ है।
“धरतीपुत्र के घर में ट्विटर पुत्र”: एसपी बघेल का तंज
एसपी बघेल ने अखिलेश यादव पर तीखा हमला करते हुए कहा कि “धरतीपुत्र” मुलायम सिंह यादव के घर में “ट्विटर पुत्र” पैदा हो गए हैं। बघेल ने अखिलेश यादव के सोशल मीडिया पोस्ट का मजाक उड़ाते हुए कहा कि वे लगातार ट्वीट करके सरकार पर हमला करने में लगे रहते हैं। हाल ही में लखनऊ में हुए लाठीचार्ज पर अखिलेश यादव द्वारा किए गए ट्वीट का हवाला देते हुए बघेल ने कहा कि “वास्तविक संघर्ष के बजाय अखिलेश ट्विटर पर लड़ाई लड़ते हैं।”
भाजपा ने जनता से मांगा समर्थन
एसपी बघेल ने जनता से अपील करते हुए कहा कि वे इस उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी को अपना कीमती वोट दें ताकि करहल विधानसभा सीट पर भाजपा का परचम लहराया जा सके। उन्होंने दावा किया कि इस बार यादव बनाम यादव की स्थिति में भाजपा की जीत निश्चित है।