बिहार को देंगे सौगात, एम्स और दरभंगा बायपास सहित कई योजनाओं का करेंगे उद्घाटन-पीएम मोदी
13 नवंबर 2024, बुधवार
बिहार के दूसरे एम्स कर शिलान्यास के लिए 13 नवम्बर का दिन ऐतिहासिक होने जा रहा है। यह बात कार्यक्रम की तैयारी में युद्धस्तर पर मोर्चा संभाल रहे भाजपा के नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि दिल्ली के बाद सबसे बड़ा एम्स दरभंगा में बन रहा है। इसके साथ ही एक बाइपास रेलवे स्टेशन मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि मधुबनी जिले के झंझारपुर से लौकहा नई बड़ी रेल लाइन का उद्घाटन भी प्रधामनंत्री के हाथों किया जाएगा। इस रेलखंड के शुरू होने से विद्यार्थियों, किसानों और आम लोगों में खुशी है। वहीं व्यापारियों के लिए भी राहत का समय आ गया है। इसके साथ ही घोघरडीहा स्टेशन पर सहरसा-आनंद विहार-सहरसा विशेष गाड़ी का ठहराव भी होगा। इस बात की जानकारी रेलवे की तरफ से दी गई है।
वही कई सड़कों सहित पेट्रोलियम की योजनाओं का उद्घाटन सह शिलान्यास प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से होने जा रहा है। वही संजय सरावगी ने कहा कि चार दिनों के भीतर शोभन बाइपास वाली भूमि का कैसे कायाकल्प हो गया, यह तो सभी लोग देख रहे है। मिथिलांचल के 13 नवम्बर बड़ा दिन रहनेवाला है। उन्होंने कहा कि लोग आतुर हैं प्रधामनंत्री नरेन्द्र मोदी का सम्बोधन कब हो जो हमलोग उनकी भाषण को सुने।
कल के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दोनों उपमुख्यमंत्री और राज्यपाल सहित एनडीए के केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, जीतनराम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा सहित सभी शीर्ष नेताओं का जमावड़ा हो रहा है। यह जमावड़ा सिर्फ बयानबाजी और चुनावी सभा नही बल्कि विकास के लिए सभी नेता जुट रहे है। प्रधामनंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ-साथ केंद्र के सभी मंत्री, एनडीए के सभी नेता, एम्स का निर्माण करके न सिर्फ मिथिलांचल बल्कि सीमांचल सहित पूरे उत्तर बिहार के लोगो के विकास की लकीर खींची जा रही है। इससे पहले देश के जो भी प्रधामनंत्री आये वह चुनावी जनसभा करने आये थे लेकिन नरेंद्र मोदी पहले प्रधानमंत्री है जो सिर्फ विकास के लिए दरभंगा आ रहे है।
Advertisement
Translate »