महराजगंज, 12 नवंबर 2024, मंगलवार। महराजगंज के खनुआ चौकी क्षेत्र में जीएसटी बिल की आड़ में चीनी की तस्करी का बड़ा रैकेट चल रहा है। तस्कर भारी मात्रा में चीनी को नेपाल पहुंचा रहे हैं। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, तस्कर जीएसटी बिलों का गलत इस्तेमाल करके चीनी को नेपाल में बेचने के लिए भेजते हैं।
इस अवैध कारोबार में शामिल लोग नकली दस्तावेजों का उपयोग करके सीमा पर डंप कर कैरियर के माध्यम से नेपाल पहुंचाते हैं। नौतनवा में चीनी का रेट करीब 4100 प्रति क्विंटल है, जबकि नेपाल में ₹5000 प्रति कुंतल है।
पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के लिए यह बड़ी चुनौती है। एसपी सोमेंद्र मीणा ने कहा है कि तस्करी के बारे में जानकारी मिली है और कार्रवाई की जाएगी।