नई दिल्ली, 12 नवंबर 2024, मंगलवार। आज देवउठनी एकादशी है, इसके बाद 14 को वैकुंठ चतुर्दशी और 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा मनाई जाएगी। कार्तिक मास भगवान विष्णु की पूजा का महीना है, जिसमें रोज सुबह जल्दी उठकर नदी में स्नान करने की परंपरा है। इस महीने में नदी में दीपदान भी किया जाता है, जिससे घर-परिवार में सुख-समृद्धि आती है और भगवान विष्णु और लक्ष्मी की विशेष कृपा मिलती है।
कार्तिक महीने का महत्व
पुराणों में कार्तिक महीने के दौरान दीपदान करने का जिक्र है, जिससे जीवन का अंधकार दूर होता है। इस महीने में किए गए पूजा-पाठ से अक्षय पुण्य मिलता है। कार्तिक महीने का संबंध भगवान कार्तिकेय से भी है, जिनका जन्म शिव जी और देवी पार्वती के विवाह से हुआ था। कार्तिकेय स्वामी ने तारकासुर का वध किया था, जिससे शिव जी बहुत प्रसन्न हुए और उन्होंने इस हिंदी महीने को कार्तिक नाम दिया।