नई दिल्ली, 11 नवंबर 2024, सोमवार। विदेश सचिव विक्रम मिस्री को केंद्र सरकार ने दो साल का सेवा विस्तार दिया है, जिससे वह 14 जुलाई, 2026 तक या अगले आदेश तक इस पद पर बने रहेंगे। मिस्री को पहले 30 नवंबर, 2024 को सेवानिवृत्त होना था, लेकिन कैबिनेट की अपॉइंटमेंट कमिटी ने उनके सेवा विस्तार को मंजूरी दे दी है।
विक्रम मिस्री ने 15 जुलाई, 2024 को विदेश सचिव के रूप में पदभार ग्रहण किया था, जिसमें उन्होंने विनय क्वात्रा की जगह ली थी। वह भारतीय विदेश सेवा के 1989 बैच के अधिकारी हैं और विदेश मंत्रालय में कई पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। मिस्री यूरोप, अफ्रीका, एशिया और उत्तरी अमेरिका में भारतीय मिशनों में विभिन्न पदों पर तैनात रहे हैं और विदेश मंत्रालय के पाकिस्तान डेस्क पर भी काम कर चुके हैं।
इसके अलावा, मिस्री ने दो विदेश मंत्रियों, आईके गुजराल और प्रणब मुखर्जी के स्टाफ में शामिल रहे हैं और प्रधानमंत्री कार्यालय में जॉइंट सेक्रेटरी के रूप में कार्य किया है। उन्होंने भारत के तीन अलग-अलग प्रधानमंत्रियों, आईके गुजराल, डॉ. मनमोहन सिंह और नरेंद्र मोदी के निजी सचिव के रूप में भी कार्य किया है।