वाराणसी, 4 नवंबर 2024, सोमवार: वाराणसी में वकीलों ने गाजियाबाद कोर्ट में अपने साथियों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन किया। जिला एवं सत्र न्यायालय में अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया और डीएम पोर्टिको में नारेबाजी की।
वकीलों की मांगें:
गाजियाबाद में हुए लाठीचार्ज की जांच एसआईटी से कराई जाए
जिला जज के विरुद्ध अवमानना की कार्यवाही की जाए
उच्च न्यायालय से तत्काल संज्ञान लेने की अपील की जाए
सोमवार को वाराणसी सेंट्रल बार के अध्यक्ष मुरलीधर सिंह व महामंत्री सुरेंद्रनाथ पांडेय और बनारस बार अध्यक्ष अवधेश सिंह व महामंत्री कमलेश यादव के नेतृत्व में वकील एकजुट हुए। वकीलों ने हाथ में बैनर और तख्ती लेकर प्रदर्शन किया और अनिश्चितकालीन हड़ताल और न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया। बार सभागार के अलावा परिसर में जुलूस निकालकर विरोध दर्ज कराया गया। लगभग चार घंटे तक प्रदर्शन किया और शाम को ज्ञापन सौंपा गया।
गाजियाबाद कोर्ट में हुए लाठीचार्ज के विरोध में वाराणसी के वकीलों ने अपनी आवाज बुलंद की है। वकीलों की मांग है कि गाजियाबाद में हुए लाठीचार्ज की जांच एसआईटी से कराई जाए और जिला जज के विरुद्ध अवमानना की कार्यवाही की जाए। उन्होंने उच्च न्यायालय से तत्काल संज्ञान लेने की अपील की है।