मौसमी दशाएं अनुकूल होने से इस दिवाली दिल्ली-एनसीआर की हवा दमघोंटू नहीं रही। दस सालों में दूसरी बार दिल्ली की हवा में आतिशबाजी का जहर कम घुला। हालांकि, शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बेहद खराब श्रेणी में 339 दर्ज किया गया। इससे पहले 2022 में एक्यूआई 302 दर्ज किया गया था। एनसीआर में दिल्ली की हवा सबसे ज्यादा खराब रही।
विशेषज्ञों का मानना है कि गर्म मौसम में हवा की रफ्तार तेज होने से प्रदूषक दिल्ली-एनसीआर की आबोहवा में जमा नहीं हो सके। इससे इस सीजन में पराली के धुएं के सबसे ज्यादा होने और आतिशबाजी के बावजूद दिल्ली-एनसीआर की हवा तुलनात्मक रूप से साफ रही।