इंदौर में दिवाली की रात जमकर आतिशबाजी, अगली सुबह तक शहर साफ-सुथरा

0
127
इंदौर, 1 नवंबर 2024, शुक्रवार। दिवाली की रात इंदौर में जमकर आतिशबाजी हुई, लेकिन अगली सुबह तक शहर की सफाई कर ली गई। नगर निगम ने पहले से ही कचरा उठाने की तैयारी कर ली थी और रात 3 बजे से ही सफाई कार्य शुरू कर दिया गया था। नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा और अपर आयुक्त एसबीएम अभिलाष मिश्रा ने रात 3 बजे से ही सफाई कार्य की देखरेख की।
टीमवर्क के चलते 1500 टन कचरा उठाकर इतिहास रच दिया गया। सफाई कर्मी हंसराज ने भी समय से पहले सफाई कार्य पूरा कर लिया, जिसकी निगम आयुक्त ने प्रशंसा की। हंसराज ने कहा कि जब यह कार्य मुझे ही करना है तो क्यों ना समय से पहले कर लिया जाए यही सोचकर उन्होंने रात 1 बजे ही सफाई कार्य प्रारंभ कर दिया था।
नगर निगम ने शहर के ज्यादा कचरा वाले सघन क्षेत्रों में अतिरिक्त गाड़ियों की तैनाती की थी। सफाई का सिलसिला जो सुबह 4 बजे से प्रारंभ हुआ था वह लगभग सात आठ बजे तक चलता रहा। निगम आयुक्त वर्मा ने बताया कि यहां पर सफाई का कार्य करने वाले हंसराज पिता बाबू लाल रात 1 बजे ही सफाई कार्य में जुट गए थे और 3 बजे तक उन्होंने अपना कार्य पूरा कर लिया था।
बता दें, इंदौर में दिवाली की रात जमकर आतिशबाजी हुई, लेकिन अगली सुबह तक शहर साफ-सुथरा हो गया। नगर निगम की टीम ने अपने काम को समय पर पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here