25.1 C
Delhi
Thursday, November 21, 2024

दीवाली ऑफर आपका अकाउंट खाली न कर दे

28 अक्टूबर 2024
मुबारक हो आपने जीता है दीवाली ऑफर! इस तरह के मैसेज आए तो सावधान हो जाएं। क्योंकि यह लुभावने ऑफर देकर मिनटों में आपका अकाउंट साफ हो सकता है।
दीवाली के नाम पर सोशल मीडिया पर सक्रिय साइबर ठग गैंग ऑनलाइन ठगी में जुटे हैं। ऐसे ठगों से लोगों को बचाने के लिए एसपी ने साइबर क्राइम टीम और सर्विलांस टीम को सतर्कता व जागरूकता के लिए लगाया है।
त्योहारी सीजन शुरू होते ही सोशल मीडिया पर ऑनलाइन साइबर अपराधी सक्रिय हो गए हैं। ऐसे में लोगों को तरह-तरह के लुभावने ऑफर कॉल कर दे रहे हैं। साथ ही ऑनलाइन खरीदारी के लिए सोशल मीडिया पर चल रहे हैं। इन्हीं लुभावने ऑफर के जरिए साइबर क्राइम अपराधी भी दीवाली सीजन का फायदा उठाने में जुट गए है और तरह-तरह के लालच देकर लोगों को अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया है जिसमें जिले के कई लोगों को लुभावने ऑफर फेसबुक, व्हाट्सएप व मोबाइल कॉल पर आने लगे हैं।
लोगों को ठगी का शिकार होने से बचाने के लिए एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने साइबर क्राइम पुलिस सहित साइबर सेल और सर्विलांस टीम को निर्देश दिए हैं कि वह सोशल मीडिया पर जागरूकता फैलाएं और लोगों को दीवाली पर ऑनलाइन खरीदारी करते वक्त सावधान रहने को जागरूक करें।
ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त रखें सावधानी
● कभी भी सत्यापित अवश्विसनीय लिंक पर क्लिक न करें।
● कस्टमर केयर से मिलने वाले निर्देश पर सोच समझकर अमल करें।
● ऑनलाइन कस्टमर केयर नंबर सर्च करते समय सावधानी बरतें और कंपनी की वेबसाइट सही नंबर ले।
● क्यूआरएफ कोड को स्कैन करने से पहले यह सुनश्चिति करें कि वह सही है या गलत है।
● एडवांस पेमेंट करने और मांगने वाले दोनों से सावधान रहें।
● जो आपको कुछ सरप्राइज ऑफर का वादा करते हैं उनसे भी बचें।किसी भी तरह का ऑफर आने पर बैंक अकाउंट की डिटेल व ओटीपी नंबर न बताएं।

● अनजान कॉल करने वालों को जवाब न दें।

Advertisement

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

2,300FansLike
9,694FollowersFollow
19,500SubscribersSubscribe

Advertisement Section

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

Latest Articles

Translate »