18.1 C
Delhi
Thursday, February 6, 2025

आखों में खौफ़… जुबां ख़ामोश… जम्मू कश्मीर में भाई-बहन का घोला ज़हर करने लगा ‘असर’

श्रीनगर, 25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार। राहुल गांधी मोहब्बत की दुकान में परोसते है नफ़रत… ये बातें हम यूं ही नहीं कह रहे हैं। अक़्सर राहुल गांधी और उनकी लाडली बहन प्रियंका गांधी को जम्मू-कश्मीर के लोगों को भड़काते हुए देखा जा सकता है। वे उनसे यानी जम्मू कश्मीर के लोगों से कहते रहते हैं कि आपका धर्म और आपका सब कुछ आपसे छीना जा रहा है और सारा फायदा बाहर के लोगों को मिल रहा है। राहुल गांधी का घोला ज़हर अब असर करना शुरू कर दिया है। इसकी बानगी जम्मू-कश्मीर में हाल के दिनों में आतंकवादियों द्वारा बाहरी लोगों को निशाना बनाकर किए जा रहे हमलों की संख्या में वृद्धि के रूप में देखी जा रही है। इन हमलों का उद्देश्य घाटी में डर और आतंक का माहौल बनाना है। हाल ही में गैर-कश्मीरी मजदूरों और व्यापारियों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है, जिसका मकसद कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास की योजनाओं को बाधित करना है। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, आतंकी इन हमलों के जरिए घाटी में दहशत फैलाना चाहते हैं ताकि बाहरी लोग वहां काम करने से डरें।
गांदरबल में आतंकी हमला, 7 की मौत
श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव गगनगीर में जेड मोड़ सुरंग के कैंप क्षेत्र में हुए आतंकी हमले के बाद डर वाली शांति है। आतंकवादियों ने एक बार फिर से जम्मू-कश्मीर के शांतिपूर्ण माहौल को रक्तरंजित कर दिया है। गांदरबल जिले के गगनगीर इलाके में आतंकियों ने एक दर्दनाक हमले को अंजाम दिया, जिसमें 7 निर्दोष लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हमले में एक डॉक्टर और 6 मजदूरों की जान गई, जो वहां सुरंग निर्माण के कार्य में लगे हुए थे। मारे गए सभी मजदूर दूसरे राज्यों से आए थे, जो एक निजी कंपनी के लिए काम कर रहे थे। तीन दशक में किसी परियोजना पर यह पहला हमला है। वारदात के बाद क्षेत्र में अजीब खामोशी है। गगनगीर को प्रसिद्ध सोनमर्ग हिल रिसॉर्ट का प्रवेश द्वार माना जाता है। बता दें, जेड मोड़ सुरंग के चालू हो जाने के बाद उम्मीद है कि इससे न सिर्फ यहां पर्यटन बढ़ेगा बल्कि लद्दाख को सभी मौसम में संपर्क कायम रहने की सुविधा मिलेगी।

आतंकियों की दहशत से 11 लोगों ने छोड़ी नौकरी

आतंकवादी हमले ने मजदूरों पर गहरा मानसिक असर डाला है। राजोरी जिले के कुलबीर सिंह पिछले दो साल से निर्माण स्थल पर निजी सुरक्षा गार्ड के रूप में काम कर रहे हैं। वह घटना से कुछ समय पहले ही कैंप में पहुंचे थे। सिंह ने कहा, मैं वर्दी धो रहा था, तभी मैंने गोलियों की आवाज सुनी। सच्चाई सामने आते ही, मैंने और मेरे साथियों ने लाइट बंद करने सहित आवश्यक एहतियाती कदम उठाए। कुछ देर रुकने के बाद सिंह ने कहा कि उन्होंने नौकरी छोड़कर गांव लौटने का फैसला किया। उनके कई साथियों ने भी यही फैसला लिया है। उन्होंने बताया करीब 11 लोगों ने नौकरी छोड़ दी है। एक अन्य शख्स देव ने बताया कि रविवार शाम करीब 7.10 बजे वह मेस के अंदर थे, तभी गोलियों की आवाज आई। आतंकियों ने एक वाहन को भी आग लगा दी। उस वाहन का चालक किसी तरह बच निकला।
अमित शाह की दो टूक… ‘कड़ा जवाब मिलेगा’
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में हुए आतंकी हमले पर प्रतिक्रियाएं आने का सिलसिला शुरू हो गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर के गगनगीर में नागरिकों पर हुआ यह कायरतापूर्ण आतंकी हमला कायरतापूर्ण घृणित कृत्य है। इस जघन्य कृत्य में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। गृह मंत्री अमित शाह के अलावा जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी हमले की निंदा की। वहीं उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि पुलिस, सेना और सुरक्षा बलों को पूरी आजादी दी गई है।

Advertisement

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

2,300FansLike
9,694FollowersFollow
19,500SubscribersSubscribe

Advertisement Section

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

Latest Articles

Translate »