23.1 C
Delhi
Friday, November 22, 2024

‘जिलाधिकारी बन गए बीजेपी के जिलाध्यक्ष’ अखिलेश ने योगी सरकार को खूब सुनाया

लखनऊ, 23 अक्टूबर 2024, बुधवार। यूपी में उपचुनाव को लेकर सियासत सरगर्मी बढ़ गई है। यूपी में कांग्रेस से सीटों को लेकर चल रही तकरार के बीच अखिलेश यादव ने बीजेपी की जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा कि ये पार्टी किसी को न्याय नहीं दे सकती। उन्होंने कहा कि वो उप-चुनाव में बीजेपी को हराकर विदाई का रास्ता खोल देंगे। राज्य के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एनकाउंटर से लेकर बहराइच हिंसा तक के मुद्दे पर योगी सरकार को घेरने का प्रयास किया। पूर्व सीएम ने कहा कि आप पहले एक यादव की हत्या करते हैं और फिर उसे सामान्य दिखाने के लिए एक ठाकुर की भी हत्या कर दी। राज्य में कानून व्यवस्था सुन्न हो गई है। पुलिस बहुत दबाव में है। अखिलेश यादव ने आगे कहा कि अंबेडकर नगर से सुनने में आ रहा है कि जिला अधिकारी अब बीजेपी के जिला अध्यक्ष बन गए हैं। मैं पूछना चाहता हूं कि क्या आईएएस एकेडमी में यही सिखाया जाता है।
जैसा बहराइच में भाजपा ने किया, हिटलर भी करता था
बहराइच दंगे को सफलतापूर्वक शांत कराकर भी उत्तर प्रदेश सरकार और भारतीय जनता पार्टी की फजीहत हो रही है। महसी के विधायक सुरेश्वर सिंह ने अपनी ही पार्टी के लोगों पर एफआईआर दर्ज कराकर पार्टी को कठघरे में खड़ा कर दिया है। तभी तो अखिलेश यादव को बीजेपी पर बड़ा हमला बोलने का मौका मिल गया। अखिलेश ने कहा कि हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं, जिनसे भाजपा मुंह दिखाने के लायक नहीं रही है। बहराइच के दंगे में भी बीजेपी के नेता शामिल थे। एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें दावा किया जा रहा है कि हिंसा के समय पुलिस-प्रशासन घंटों गायब रहा। ये हिटलर के समय में होता था कि पुलिस को खुली छूट दे दो या हटा दो। भाजपा के विधायक ही भाजपाइयों पर साज़िश करने की शिकायत दर्ज करा रहे हैं और दंगाई छुपे कैमरे के सामने सच उगल रहे हैं। सच तो यह है कि बीजेपी अपने ही लोगों के खिलाफ साजिश रच रही है। उन्होंने कहा कि धिक्कार है ऐसी भाजपाई राजनीति और सत्ता की भूख पर जो सियासत के लिए दंगा कराने की साजिश करती है।
भाजपा अपने ही लोगों के ख़िलाफ़ कर रही षड्यंत्र
बहराइच दंगों में भारतीय जनता पार्टी अनजाने में ही बैकफुट पर जाती हुई नजर आ रही है। दंगाइयों को एनकाउंटर के साथ गिरफ्तारी करके यूपी सरकार ने जो वाहवाही बटोरी थी वह उत्तर प्रदेश के अधिकारी और अपनी ही पार्टी के कुछ नेता उसको डेंट कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी का आईटी सेल भी इस मामले में इस तरह से काम कर रहा है जैसे सब कुछ बीजेपी के चलते ही हुआ हो। बहराइच दंगों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार और भारतीय जनता पार्टी दोनों विपक्ष के निशाने पर हैं। तभी तो, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बहराइच की महसी सीट से भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह द्वारा भाजपा की युवा शाखा भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष अर्पित श्रीवास्तव समेत सात नामजद तथा अनेक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराये जाने का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा ने अपने समर्थकों की भावनाओं को गुमराह करके, उनका इस्तेमाल अपनी सत्ता को बचाए-बनाए रखने के लिए किया है। उन्होंने कहा कि सच तो ये है कि भाजपा अपने ही लोगों के ख़िलाफ़ षड्यंत्र कर रही है। भाजपा भाजपाइयों से दंगे कराकर उन्हें ही फंसा रही है। तभी तो भाजपा का विधायक, भाजपाइयों के ख़िलाफ़ रिपोर्ट लिखवा रहा है।
बीजेपी नगर अध्यक्ष समेत सात नामजद व अज्ञात पर केस दर्ज
महाराजगंज में पिछली 13 अक्टूबर को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान तेज आवाज में संगीत बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद राम गोपाल मिश्रा (22) नामक युवक की गोली लगने से मौत हो गई थी। इस घटना के बाद सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी थी। इसमें आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं हुई थीं।इस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे बहराइच के महसी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ने इस मामले में पिछली 18 अक्टूबर को अपनी पार्टी के सहयोगी संगठन भाजयुमो के नगर अध्यक्ष अर्पित श्रीवास्तव समेत सात नामजद और अनेक अन्य अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ दंगा और उपद्रव के आरोप में शहर कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
बीजेपी नेताओं ने करवाया दंगा, भाजपा विधायक का बड़ा आरोप
विधायक ने प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि 13 अक्टूबर को हिंसा में मारे गये राम गोपाल मिश्रा के शव को बहराइच मेडिकल कालेज के समक्ष गेट पर रखकर भीड़ द्वारा प्रदर्शन किये जाने की खबर मिलने पर जब वह मौके पर पहुंचे तो अर्पित श्रीवास्तव और अन्य आरोपी एवं उनके समर्थकों ने मुर्दाबाद के नारे लगाये और गाली-गलौज की।यह भी आरोप है कि उनकी गाड़ी को रोकने और जान से मारने की नीयत से पथराव किया गया और भीड़ से एक गोली भी चलायी गयी जिससे उनकी गाड़ी का शीशा टूट गया और उनके बेटे अखण्ड प्रताप सिंह बाल-बाल बचे।
अखिलेश बोले- कानपुर में सपा प्रत्याशी को गलत फॉर्म दिया
सपा प्रमुख ने दावा किया कि कानपुर में हमारे प्रत्याशी को गलत फॉर्म दिया गया। हम चुनाव आयोग से इसकी शिकायत करेंगे। वो चाहते हैं कि गलत फॉर्म भरा जाए और चुनाव न हो। लोग समझ गए हैं कि बीजेपी ने धोखा दिया है। लोग समझ गए हैं कि बीजेपी पीडीए परिवार की दुश्मन है। पीडीए परिवार के लोग अब एकजुट हो गए हैं।

बेटियों के साथ अन्याय हो रहा है

अखिलेश यादव ने आम जनता से जुड़े मुद्दे को लेकर भी सरकार पर हमला बोला। पूर्व सीएम ने कहा कि राज्य में बिजली महंगी हो गई है। किसानों को खाद नहीं मिल रहा है। बेटियों के साथ अन्याय हो रहा है। कानून व्यवस्था इतनी खराब हो गई है कि पुलिस के साथ भी घटना हो जा रही है।

Advertisement

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

2,300FansLike
9,694FollowersFollow
19,500SubscribersSubscribe

Advertisement Section

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

Latest Articles

Translate »