वाराणसी, 22 अक्टूबर 2024, मंगलवार। पीएम मोदी के हाथों लोकार्पित शंकरा आई हॉस्पिटल में ओपीडी सेवा शुरू हो गई है। पहले दिन वाराणसी के अलावा आस-पास के जिलों के मरीज भी यहां पहुंचे और परामर्श लिया। वाराणसी में बना यह हॉस्पिटल यूपी का सबसे बड़ा और हाईटेक आई हॉस्पिटल है। पहले दिन 170 मरीजों की जांच की गई। डाक्टरों ने लोगों के आंखों की बारीकि से जांच के बाद कुछ लोगों को आपरेशन की सलाह दी।
कांची कामकोटि मेडिकल ट्रस्ट के इस अस्पताल में मरीजों को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मिलेंगी। 110 करोड़ की लागत से बने इस आई हॉस्पिटल को बेहद ही हाईटेक बनाया गया है। 300 बेड के शंकरा आई हास्पिटल में आंख के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम लोगों के आंखों की जांच और उपचार करेगी। अस्पताल में सोमवार से शनिवार तक हर दिन सुबह 9 से शाम 6 बजे और रविवार को सुबह 9 से दोपहर एक बजे तक ओपीडी चलेगी।
इस आरजे शंकरा आई हॉस्पिटल में 9 ऑपरेशन थिएटर हैं जिसकी क्षमता हर दिन छोटे-बड़े कुल 120 ऑपरेशन की है। इस अस्पताल में मरीज और उनके तीमारदारों के लिए ऑप्टिकल शॉप, फार्मेसी और कैंटीन की सुविधाएं हैं। स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल को राष्ट्रीय अंधता निवारण कार्यक्रम से जोड़ने की रूपरेखा बनाई है। सीएमओ डा. संदीप चौधरी ने बताया कि अस्पताल में आंखों के आपरेशन और स्क्रीनिंग की मुकम्मल सुविधा है। ऐसे में अस्पताल को राष्ट्रीय अंधता निवारण कार्यक्रम से भी जोड़ा जाएगा।