नेशनल कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से भाईजान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. इस मामले में पुलिस ने कुछ गिरफ्तारियां भी की हैं.
इन सबके बीच सलमान खान के मुश्किल दौर में तमाम फिल्मी सितारे भी उनके सपोर्ट में आगे आ रहे हैं. अब इस कड़ी में नया नाम पंजाबी सिंगर मीका सिंह शामिल हो रहा है, जिन्होंने मौजूदा विवादों के आधार पर बड़ा बयान दे डाला है.
सलमान के सपोर्ट में मीका सिंह
मीका सिंह और सलमान खान की दोस्ती भी काफी अच्छी है. उनकी कई फिल्मों के गानों को मीका ने अपनी जादुई आवाज से हिट कराया है. ऐसे में अब सलमान पर विपदा की घड़ी आन पड़ी तो एक सच्चे दोस्त की तरह मीका उनके सपोर्ट में आगे आए हैं. हाल ही में उन्होंने एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में हिस्सा लिया है, जहां उन्होंने सलमान खान के विवादों को लेकर रिएक्ट किया है.
भाई रे भाई तू फिक्र न कर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर मीका ने सरेआम स्टेज पर खड़े होकर फिल्म शूटआट एट लोखंडवाला के अपने पॉपुलर सॉन्ग ए गणपत की कुछ लाइनों को सलमान के लिए डेडिकेट किया है. उन्होंने कहा- ”भाई रे भाई तू फिक्र न कर, उसकी मां की उसकी बहन की जो देखे इधर’ ये बोल ए गणपत गाने की बीच की पक्तियों के हैं. इस तरह से मीका ने डंके की चोट पर सलमान के समर्थन में अपनी राय रखी है. हालांकि, उनके इस बयान के बाद क्या कोई नया विवाद खड़ा होगा, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.