कार रैली में शामिल वायु सेना के अधिकारी व 55 युवाओं ने किया रामलला का दर्शन
लद्दाख के थोइस से आठ अक्टूबर को शुरू हुई थी रैली
अयोध्या | भारतीय वायुसेना द्वारा आयोजित 7000 किलोमीटर की वायु वीर विजेता कार रैली रविवार को अयोध्या पहुंची। रैली में शामिल युवाओं ने अयोध्या पड़ाव के दौरान मंदिर दर्शन किया और आशीर्वाद लिया। समुद्र तल से 3,068 मीटर की ऊंचाई पर स्थित विश्व के सबसे ऊंचे एयरबेस में से एक लद्दाख के थोइस से आठ अक्टूबर को शुरू होकर अरुणाचल प्रदेश के तवांग तक जा रही वायु वीर विजेता कार रैली में वायु सेना अधिकारी व 55 युवा शामिल हैं।
लखनऊ होते हुए रविवार को अयोध्या पड़ाव के दौरान रैली के प्रतिभागियों ने श्रीराम जन्म भूमि, हनुमानगढ़ी सहित प्रमुख स्थानीय धार्मिक स्थलों में दर्शन पूजन किया और लता चौक पर फोटो शूट करते हुए सेल्फी ली। जानकारी के मुताबिक कार रैली अब गोरखपुर पहुंचेगी और वहां से सोमवार को अगले पड़ाव दरभंगा के लिए रवाना होगी।
यूपी की सियासत में मिल्कीपुर बना ‘महाभारत’ का कुरुक्षेत्र, सपा-भाजपा में रार, एक-दूसरे पर खूब चला रहे ‘जुबानी तीर’