19.1 C
Delhi
Friday, November 22, 2024

4784 लाख खर्च के बाद तारों के मकड़जाल से मुक्त होगी वाराणसी की सवा तीन किलोमीटर सड़क

वाराणसी 15 अक्टूबर 2024, मंगलवार। नगर निगम वाराणसी ने मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इन्फ्रास्टस्ट्रक्चर डेवलपमेन्ट स्कीम (सीएम ग्रिड योजना) का शाम शुभारम्भ किया। इसके लिए महापौर अशोक कुमार तिवारी ने विधिवत भूमि पूजन किया। नगर निगम ने इस योजना के अन्तर्गत प्रथम चरण में कुल छह सड़कों को चिन्हित किया है। जिनकी कुल लागत 4784.53 लाख रुपये की है। जिनमें तिलक मूर्ति से भारत सेवाश्रम संघ तक कुल 610 मीटर सड़क की कुल लागत 1226 लाख रुपये है। गोलघर चौराहा से एलटी कालेज तक कुल 241 मीटर की कुल लागत 433.53 लाख रुपये, घंटी मिल से सिगरा थाना तक 250 मीटर की लागत 548 लाख रुपये, सिगरा चौराहा से औरंगाबाद तक 1100 मीटर की कुल लागत 1315 लाख रुपये, सुन्दरपुर मुख्य मार्ग से मुंशी पार्क वाया चेरियल हास्पिटल तक 470 मीटर की कुल लागत 654 लाख रुपये तथा रविदास गेट से ट्रामा सेन्टर तक 545 मीटर की लागत 698 लाख रुपये है।
केबल, बिजली के तार, पानी की पाइप और नालियां होंगी भूमिगत
इस योजना के अन्तर्गत बनने वाले सड़कों में भूमिगत केबल लाइन, बिजली के तार, पानी की पाइप सहित कई सुविधाओं को भूमिगत किया जायेगा। भूमिगत नाली का भी निर्माण किया जायेगा। फुटपाथ, स्ट्रीट लाइट, सड़कों का उपरी सर्फेश अन्तराष्ट्रीय स्तर का होगा। सड़कों के किनारे वृक्षारोपण इत्यादि की व्यवस्था की जायेगी। इन सुविधाओं को प्रदान करने के बाद सड़कों पर बार-बार रोड कटिंग नही करना होगा। सड़कों पर कार्य प्रारम्भ होने के बाद 18 माह के भीतर में कार्य पूर्ण करा दिया जायेगा। इन सड़कों के निर्माण में सबसे महत्पवूर्ण यह है कि सड़कों को बनाते समय सात प्रतिशत प्रतिबन्धित प्लास्टिक का प्रयोग किया जायेगा। जिससे पानी के कारण सड़को को कम नुकसान होगा।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा और धर्मेन्द्र राय ने सरकार की नीतियों एवं कार्यकलापों पर प्रकाश डाला। महापौर ने कहा गया कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में तीसरी बार केन्द्र की सरकार बनी है। इस सरकार में वाराणसी जनपद में कई ऐतिहासिक कार्य किये जा रहे हैं। सभी जन प्रतिनिधि और पार्षदो का पूरा सहयोग प्राप्त हो रहा है। बिना किसी भेदभाव के नगर के सभी क्षेत्रों में विकास के कार्य कराये जा रहे हैं। इस के लिए नगर निगम के सभी अधिकारी, कर्मचारी धन्यवाद के पात्र हैं। द्वितीय चरण में कुछ और सड़कों का प्लान तैयार कर स्वीकृति के लिए शासन को भेजा गया है।
शीघ्र ही उसकी भी स्वीकृति प्राप्त होगी। सीएम ग्रिड के कार्यो के लिए कार्यदायी संस्था मे अजय बिल्डर्स इंजीनियर्स एंड कन्सट्रक्सन कम्पनी का चयन किया गया है। भूमि पूजन के इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा, धर्मेन्द्र राय, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष कुसुम पटेल, पार्षद श्यामआसरे मौर्य, सिन्धु सोनकर श्री विनित सिंह, रविन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे। नगर निगम से मुख्य अभियन्ता मोइनुद्दीन, अधिशासी अभियन्ता कुरील, आरके सिंह, पीआरओ संदीप श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

2,300FansLike
9,694FollowersFollow
19,500SubscribersSubscribe

Advertisement Section

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

Latest Articles

Translate »