मुंबई-हावड़ा मेल को टाइमर बम से ट्रेन उड़ाने की मिली धमकी। सुबह 4 बजे के करीब आफ कंट्रोल को यह मैसेज मिला था। ट्रेन नंबर 12809 को जलगांव स्टेशन पर रोक के चेक किया गया। इसमें कोई भी संदिग्ध वस्तु प्राप्त नहीं हुई। इसके बाद में ट्रेन को सुचारू रूप से गंतव्य स्थान के लिए चलाया गया।
धमकी देते हुए लिखा गया था कि ‘क्या रे हिंदुस्तानी रेलवे आज सुबह खून के आंसू रोओगे, आज फ्लाइट में भी बम रखवाया है और 12809 ट्रेन में भी रखवाया है, नासिक आने से पहले बड़ा धमाका होगा.
रेलवे की और से जारी एक बयान में कहा गया है कि आज सुबह 4 बजे के करीब कंट्रोल रुम को ट्रेन क्रमांक 12809 के अंदर बम होने की जानकारी मिली थी. ट्रेन को जलगांव स्टेशन पर रोककर चेक किया गया. इसमें कोई भी संदिग्ध वस्तु प्राप्त नहीं हुई. इसके बाद में ट्रेन को सुचारू रूप से गंतव्य स्थान के लिए चलाया गया.
धमकी मात्र अफवाह साबित हुई
धमकी भरे पोस्ट के बाद मुंबई हावड़ा-मेल को आज सुबह चार बजे जलगांव में रोका गया और तलाशी ली गई. करीब दो घंटे जांच के बाद सुरक्षाकर्मियों को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. ऐसे में बम मिलने की धमकी मात्र अफवाह साबित हुई है. वहीं जांच में पाया गया है कि फजलुद्दीन नामक अकाउंट के जरिए ट्रेन को उड़ाने की धमकी दी गई.