उत्तर प्रदेश: खेत को लेकर खूनी संघर्ष, छह घायल

0
100

आगरा, 13 अक्टूबर 2024

उत्तर प्रदेश में आगरा ज़िले के एत्मादपुर बरहन के गांव गोहीला में रविवार सुबह खेत की मेड को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए ।
जानकारी के मुताबिक गांव गोहिला निवासी पूर्व प्रधान पुत्र राघवेंद्र और धर्मवीर में रविवार सुबह खेत की मेड को लेकर विवाद हो गया। पहले दोनों पक्षों में कहा सुनी हुई, गाली गलौज हुई और देखते ही देखते दोनों ओर से लाठी डंडे चलने लगे। राघवेंद्र का आरोप है कि वह अपने खेत पर घूमने गया था तभी धर्मवीर पक्ष के कृष्ण रवि भोला गौरव आदि ने उन पर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। झगड़े में राघवेंद्र पक्ष के अनुज, बंटी, दो महिला प्रविता , बंदना और धर्मवीर पक्ष के रवि, कृष्ण, भीमपाल सिंह, सहित एक अन्य घायल हुए।

इस संबंध में थानाध्यक्ष बरहन उदयवीर सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों को मेडिकल के लिए भेजा गया है तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी

खेत के बाद गांव में हुआ विवाद

गांव गोहिल में राघवेंद्र और धर्मवीर पक्ष के बीच पहले खेत पर विवाद हुआ उसके बाद गांव में भी जमकर गाली गलौज हुए इसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here