मुज्जफरनगर, 9 अक्टूबर 2024, बुधवार। हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार जीत हासिल कर तीसरी बार सत्ता में वापसी की है। इसी बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने निशाना साधा है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मुजफ्फरनगर स्थित अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि देखो जनता तो वहां नाराज थी भाई सरकार से इतनी नाराजगी के बाद में भी बीजेपी सरकार बना रही है तो भाई देश गड्ढे में जाएगा। ये बिकेगा पूरा का पूरा। किसान अपनी जमीन नहीं बचा पा रहा है, नौकरी नहीं है,रोजगार नहीं है। ये मकड़जाल हमारी तो समझ से बाहर है।
दरअसल बीकेयू नेता राकेश टिकैत को भी उम्मीद थी कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। टिकैत ने खुले तौर पर भले ही कांग्रेस के लिए वोट नहीं मांगा, लेकिन अंदरखाने कहीं न कहीं वह कांग्रेस को समर्थन दे रहे थे। यही कारण है कि हरियाणा में जब बीजेपी की सरकार बनने वाली है, तो राकेश टिकैत भड़क उठे। राकेश टिकैत ने चुनाव आयोग और प्रशासनिक अधिकारियों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि वे निष्पक्षता से चुनाव प्रक्रिया की निगरानी करें। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के पास चुनाव जीतने के कई तरीके हैं, और वह इन तरीकों का इस्तेमाल करके चुनावों में धांधली कर सकती है। राकेश टिकैत ने बीजेपी सरकार पर किसानों के साथ अत्याचार करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि किसानों पर लाठियां चलाई गईं और किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए, लेकिन इसके बावजूद बीजेपी चुनावी गणित में आगे बढ़ रही है।