लखीमपुर, 9 अक्टूबर 2024, बुधवार। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में उस वक़्त हड़कंप मच गया, जब दर्जनों पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में बार संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने बीजेपी विधायक योगेश वर्मा को तमाचा जड़ दिया। इस घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मौके पर मौजूद पुलिस ने विधायक को किसी तरह से बचाया।
खबरों के मुताबिक, पूर्व सभापति पुष्पा सिंह के पति अवधेश सिंह ने विधायक योगेश वर्मा पर अर्बन कोऑपरेटिव बैंक चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है। इसी बात को लेकर बार संघ अध्यक्ष अवधेश सिंह और सदर विधायक योगेश वर्मा में कहासुनी हुई थी। जिसको लेकर आज दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। इसी बीच तमतमाए अवधेश सिंह ने सरेआम पुलिसवालों के सामने विधायक योगेश वर्मा पर हाथ छोड़ दिया। इसके बाद दूसरे वकीलों ने भी विधायक को घेर लिया और मारपीट की।
घटना के बाद विधायक योगेश वर्मा ने कहा कि अर्बन कॉपरेटिव बैंक का चुनाव है, बीजेपी कार्यकर्ता पर्चा लेने आए थे। इस दौरान उनके साथ अभद्रता की गई। पहले व्यापार मंडल के नेता राजू अग्रवाल से मारपीट की गई, उनका पर्चा फाड़ दिया। जब मैं उनको देखने के लिए आया तो वकील अवधेश सिंह ने मेरे ऊपर भी हाथ छोड़ दिया।