चीन के साथ दोस्ती लेकिन भारत आते ही बदले मुइज्जू के सुर, इशारों-इशारों में दिया ड्रैगन को कड़ा संदेश
नई दिल्ली: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू और मालदीव की प्रथम महिला साजिदा मोहम्मद रविवार को अपनी पहली द्विपक्षीय भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे। इस दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मुइज्जू से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंध बढ़ाने की मालदीव के राष्ट्रपति की प्रतिबद्धता की प्रशंसा की है।
जयशंकर ने मुइज्जू से मुलाकात के दौरान भारत और मालदीव के रिश्तों को और सशक्त करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई है। उन्होंने यह उम्मीद भी जताई कि उनकी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से होने वाली वार्ता भी दोनों देशों के मैत्रीपूर्ण संबंधों को और प्रगाढ़ करेगी ।
उल्लेखनीय है कि मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू और प्रथम महिला साजिदा मोहम्मद इन दिनों भारत दौरे पर है ।
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू का कहना है कि वह कभी भी भारत की सुरक्षा पर आंच नहीं आने देंगे। खास बात है कि मुइज्जू रविवार को भारत पहुंचे हैं। सोमवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की । उन्होंने भारत को मालदीव का अहम साझेदार करार दिया है। खास बात है कि चीन समर्थक माने जाने वाले मुइज्जू के सरकार संभालने के बाद से ही भारत और मालदीव के रिश्ते तल्ख़ भरे रहे । इस दौरान उनके और उनके मंत्रियों की तरफ़ से पीएम मोदी की लक्षद्वीप यात्रा को लेकर विवादित टिप्पणी समेत कई बातें सामने हैं।
लेकिन भारत आने से ठीक पहले राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने कहा था कि किमालदीव ऐसा कुछ नहीं करेगा जिससे भारत के रक्षा हितों पर असर पड़े और भारत की सुरक्षा कमजोर हो। राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू का कहना है कि भारत मालदीव का अहम साझेदार है और दोस्त भी । दोनों देशों के बीच का रिश्ता साझा सम्मान और साझा हितों पर टिका है। उन्होंने कहा कि हम अलग-अलग क्षेत्रों में अन्य देशों के साथ हमारा सहयोग बढ़ा रहे हैं, तो ऐसे में यह सुनिश्चित करने में प्रतिबद्ध हैं कि हमारे कामों से किसी भी क्षेत्र की सुरक्षा और स्थिरता प्रभावित नहीं हो । उन्होंने यह भी कहा कि मालदीव भारत के साथ अपने पुराने रिश्तों को तरजीह देना जारी रखेगा और हमें भरोसा है कि अन्य देशों से हमारी बातचीत भारत के सुरक्षा हितों को कमजोर नहीं करेगी। वह पीएम मोदी के लगातार तीसरे शपथ ग्रहण समारोह भी में भी अन्य देशों के साथ मेहमान के तौर पर शामिल हुए थे।
मंगलवार 8 अक्टूबर 2024 को मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू और प्रथम महिला साजिदा मोहम्मद का आगरा में स्वागत किया जाएगा। इस दौरान प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रतिनिधि के रूप में उनकी अगवानी करेंगे। मालदीव राष्ट्रपति ताजमहल का भ्रमण करेंगे और योगेंद्र उपाध्याय उन्हें राज्य की संस्कृति और धरोहर से अवगत कराएंगे। कार्यक्रम के अंत में, मालदीव राष्ट्रपति की विदाई एयरफोर्स स्टेशन, आगरा से की जाएगी।
मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू और प्रथम महिला साजिदा मोहम्मद का आगरा आगमन और उनके पूरे कार्यक्रम को उत्तरप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने भारत और मालदीव के मैत्रीपूर्ण संबंधों को सुदृढ़ करने वाला ऐतिहासिक क्षण बताया है ।