सुल्तानपुर, 7 अक्टूबर 2024, सोमवार। सुल्तानपुर में मौत के एक महीने बाद कब्र खोदकर शव के अवशेष बाहर निकालने का मामला सामने आया है। विवाहिता की मौत 9 सितंबर को हुई थी। दरसल, विवाहिता की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई थी। पिता की शिकायत के बाद भी पुलिस ने तब पोस्टमार्टम नहीं कराया था। घटना के बाद पुलिस की 112 वैन पहुंची जरूर लेकिन उसने दोनों पक्षों पर समझौता करवाने का दबाव बनाया था। पुलिस की लापरवाही के चलते माह भर बाद विवाहिता का शव कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराना पड़ा।
क्या है पूरा मामला
अंबेडकर नगर के मालीपुर थाना क्षेत्र के निवासी सैदपुर भितरी गांव निवासी मो उमर ने डीएम कृत्तिका ज्योत्त्सना से गुहार लगाई। पीड़ित ने बताया कि वर्ष 2013 में उसने अपनी पुत्री अतीबुल निशा का निकाह जिले के मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के शुकुल दुलैचा निवासी इतियाक अहमद के पुत्र गुलजार से किया था। हैसियत के मुताबिक दान दहेज देकर विदाई की थी। दामाद सऊदी में रहता है। निकाह के कुछ दिनों बाद उसने एक बेटी को जन्म दिया, जिसके बाद से उसे कोई संतान नहीं हुई। आरोप है कि ससुराली जन डेढ़ लाख रुपए और माग रहे थे जिसके चलते उसे आए दिन प्रताड़ित करने लगे। प्रताड़ना की बात बेटी उनसे बताती थी लेकिन बेटी को समझा बुझा देते की धीरे धीरे सब ठीक हो जाएगा। इसी बीच बेटी ने एक पुत्री को भी जन्म दिया। बीते नौ सितंबर को उसके बेटी की हत्या कर उनको सूचना दी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई
दामाद घटना के कुछ दिन पहले सऊदी वापस गया है। अब यह शिकायत नए सिरे से डीएम के पास पहुंची तो उन्होंने कब्र खोदकर शव के अवशेषों का पोस्टमार्टम कराने की बात कही। थाना प्रभारी तरुण पटेल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कारवाई की जाएगी। घटना के वक्त हमें सूचना नहीं दी गई थी।