इजरायल के लिए सात अक्टूबर की तारीख और उस दिन हुआ खूनखराबा इतिहास में लिखी वह इबारत है जो कभी भुलाई नहीं जा सकेगी। सात अक्टूबर, 2023 को यहूदी समुदाय पर द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद सबसे बड़ा हमला हुआ जिसमें 1,200 लोग मारे गए और सैकड़ों घायल हुए। इस हमले का घाव अभी भी रिस रहा है, करीब 100 लोग गाजा में एक वर्ष से बंधक बने हुए हैं।
इन बंधकों को रिहा कराने के लिए इजरायल की सड़कों पर पूरे वर्ष भर प्रदर्शन हुए, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का घर तक घेरा गया। लेकिन सरकार गाजा में स्थायी युद्धविराम की कीमत पर बंधकों की रिहाई के लिए तैयार नहीं हुई। इस मामले में अमेरिका का दबाव भी नाकाफी साबित हुआ।
इजरायल ने बदल दी पश्चिम एशिया की स्थिति
गाजा में हमले जारी रखते हुए इजरायल ने लेबनान में जमीनी कार्रवाई शुरू कर दी है। सीरिया, इराक और यमन पर भी हमले हो रहे हैं। विश्व शांति के भविष्य पर सवालों के कद ऊंचे होते जा रहे हैं। सोमवार (सात अक्टूबर) को इजरायल पर हमास के हमले का एक वर्ष पूरा होगा। इस हमले के बाद इजरायल ने पश्चिम एशिया की स्थिति को बदलकर रख दिया है।