नैमिषारण्य , 5 अक्टूबर 2024, शनिवार ।
शारदीय नवरात्र पर्व पर नैमिषारण्य तीर्थ में आने वाले सभी वाहनों की फ्री सर्विस फोर्स कंपनी के द्वारा की जाएगी । इसके अंतर्गत तीर्थ आने वाले इस कंपनी की प्रत्येक गाड़ी की फ्री सर्विस की जाएगी ।
इस सर्विस कैंप का उद्घाटन शुक्रवार देर शाम हनुमान गढ़ी महंत 1008 पवन दास जी महाराज के द्वारा किया गया । महाराज जी का कंपनी के अधिकारियों के द्वारा माल्यार्पण और दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया गया । महंत जी ने रिबन काट कर नैमिष नाथ का पूजन किया एवं झंडा लहराकर सर्विस वैन को रवाना किया । कंपनी के रीजनल सर्विस मैनेजर ब्रह्म प्रकाश ने बताया कि फोर्स मोटर्स कंपनी के द्वारा नैमिष देवस्थल सर्विस कैंप का आयोजन कंपनी के अधिकृत डीलर मेसर्स आरएसके मोटर्स, खैराबाद सीतापुर द्वारा चार अक्टूबर से बारह अक्टूबर तक किया जाएगा । इस कैम्प के माध्यम से दूर दराज से आए फोर्स मोटर्स की गाड़ियों का फ्री चेक अप किया जाएगा एवं वाहन चालकों को वाहन संबंधी रखरखाव के संबंध में अवगत कराया जाएगा । इस अवसर पर कम्पनी के रीजनल सर्विस मैनेजर श्री ब्रह्म प्रकाश एवं टेरीटरी सर्विस मैनेजर श्री अनिकेत श्रीवास्तव का भार्गदर्शन प्राप्त हुआ आरएसके मोटर्स के गजानंद तिवारी, संजीव पाल, विजय कुमार आदि कर्मचारी मौजूद रहे ।