14.1 C
Delhi
Friday, November 22, 2024

मोदी के संसदीय क्षेत्र में बिजली कटौती, गुस्से में लाल हुए ऊर्जा मंत्री एके शर्मा, एमडी की ले ली क्लास

वाराणसी, 5 अक्टूबर। पूर्वांचल डिस्कॉम की अव्यवस्था की गूंज आखिरकार ऊर्जा मंत्री तक पहुंच ही गयी। शुक्रवार को लखनऊ के जल निगम के फील्ड हॉस्टल संगम में वाराणसी की विद्युत व्यवस्था की वर्चुअल समीक्षा करते हुए ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने पूर्वांचल डिस्कॉम के एमडी को जमकर फटकार लगायी। वाराणसी की विद्युत आपूर्ति में आ रही गड़बड़ी की शिकायतों को लेकर कहा कि पिछले ढाई वर्षों से बनारस जैसे वैश्विक शहर की विद्युत व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई। आपूर्ति को लेकर समस्याएं यथावत हैं।
उन्होंने गड़बड़ी करने वाले, विद्युत आपूर्ति के प्रावधान पर और कार्यों में शिथिलता व लापरवाही बरतने वाले विद्युत कार्मिकों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बनारस शहर के सभी ओवरलोड ट्रांसफार्मर, जर्जर पोल, लाइन को तत्काल बदला जाए। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि विद्युत आपूर्ति को लेकर कहीं से भी कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए। वाराणसी की विद्युत व्यवस्था को कटौती मुक्त बनाना है। इसके लिए जो भी आवश्यक हो हरसंभव प्रयास किए जाएं। बनारस की विद्युत व्यवस्था को सुधारने के लिए 1500 करोड़ रुपए मंजूर किए गए, फिर भी परिणाम धरातल पर नहीं आ रहा। आपूर्ति और व्यवस्थापन को सुदृढ़ करने के लिए ठोस प्रयास किये जाएं।
उन्होंने कहा कि आजमगढ़ के बहादुरपुर गांव में 10 केवीए का ट्रांसफार्मर जलने से को विद्युत व्यवस्था कुछ दिन पहले खराब हुई थी। इसके लिए ग्रामीणों ने आंदोलन किया था। साथ ही श्रावस्ती के विधायक ने भी शिकायत की है कि उनके घर में भी 05 दिन से लाइट नहीं आ रही। उन्होंने विद्युत कार्मिकों को नगर निकाय के अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त करने और विधिवत कनेक्शन देने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सख्त हिदायत दी कि किसी भी पोल में करंट नहीं उतरना चाहिए। त्योहारों का समय है नवरात्रि, दशहरा, दीपावली, छठपूजा आदि त्योहार सामने है।
एमडी पूर्वांचल शंभू कुमार ने बताया कि बनारस में 80 प्रतिशत ट्रांसफार्मर ओवरलोड हैं। वर्ष 2024-25 में बिजनेस प्लान के तहत 535 जगहों पर ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई गई। 303 जगहों पर 250 केवीए के नए ट्रांसफार्मर लगाए गए। 94 स्थानों पर जर्जर लाइनों का सुदृढ़ीकरण किया गया। बैठक में नगर विकास के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात, सचिव अजय कुमार शुक्ला, यूपीपीसीएल के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार, निदेशक नगरीय निकाय अनुज कुमार झा, पूर्वांचल के एमडी शंभू कुमार, बनारस के मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता ने वर्चुअल प्रतिभाग किया।

Advertisement

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

2,300FansLike
9,694FollowersFollow
19,500SubscribersSubscribe

Advertisement Section

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

Latest Articles

Translate »