अमेठी, 4 अक्टूबर। अमेठी में शिक्षक सुनील, उनकी पत्नी और दो बच्चियों की हत्या ने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया है। वहीं, अमेठी में परिवार समेत शिक्षक की हत्या मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी चंदन वर्मा ने वारदात को अंजाम दिया था। अमेठी में इस नृशंस हत्याकांड के बाद पुलिस को जांच के दौरान एक ऐसी सबूत हाथ लगी जिससे काफी हद तक यह साफ हो गया कि हत्या का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि चंदन वर्मा ही है। ऐसा इसलिए क्योंकि मामले में अवैध संबंधों की बात पुलिस को पता लगी। पुलिस के मुताबिक, सुनील की पत्नी का चंदन के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा था। पुलिस ने ऐसा दावा इसलिए किया क्योंकि दोनों के बीच हुई चैट के स्क्रीनशॉट और कुछ वीडियो पुलिस के हाथ लगे थे।
पुलिस के मुताबिक, चंदन और पूनम के अफेयर की भनक जब सुनील को लगी तो वो ये सब बर्दाश्त न कर पाया। उसने पूनम की खूब पिटाई की। उसे चेतावनी दी कि अगर उसने चंदन से दूरी नहीं बनाई तो वो उसे छोड़ देगा। पूनम ने भी पति की बात मान ली। उसने वादा किया कि वो चंदन से सारे रिश्ते-नाते खत्म कर देगी। लेकिन सुनील के अंदर इतना गुस्सा भरा पड़ा था कि उसने पूनम से कहा कि तुम चंदन के खिलाफ मामला दर्ज करवाओ। इसीलिए पूनम ने 18 अगस्त को चंदन के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। हालांकि, पुलिस ने इस पर कोई एक्शन नहीं लिया।
उधर, चंदन चाहता था कि पूनम उसके साथ अवैध संबंध बनाए रखे। लेकिन पूनम इसके लिए राजी नहीं थी। पूनम ने उसे साफ-साफ कह दिया कि वो उसे परेशान करना बंद कर दे। नहीं तो बहुत बुरा होगा। बस यही बात चंदन को रास न आई। वो बौखला गया। उसने फिर इस हत्याकांड की साजिश रची। ताबड़तोड़ फायरिंग कर पूरे भारती परिवार को मौत की नींद सुला दिया। यही नहीं पुलिस को एक और सबूत चंदन के खिलाफ मिला है। चंदन वर्मा ने पिछले महीने WhatsApp पर स्टेटस डाला था कि 12 सितंबर को ही पांच लोग मरने जा रहे हैं। पुलिस की मानें तो भारती परिवार के चारों लोगों को मारने या मरवाने के बाद कातिल खुद आत्महत्या करने वाला था। इसलिए उसने स्टेटस पर पांच मौत की बात लिखी थी। एक महीने से वो पूरे परिवार को मारने या मरवाने की तैयारी में था।
घटनास्थल से पुलिस को 9 खोखे बरामद हुए थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि 7 गोलियों से भारती परिवार की मौत हुई है। 3 गोलियां सुनील को लगी थीं, दो गोलियां पूनम को और एक-एक गोली दोनों बच्चों के लगी थी। जिन दो लड़कों ने इस वारदात को अंजाम दिया है उनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि, दूसरे की तलाश जारी है। लेकिन इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड चंदन वर्मा भी अभी फरार है। उसके घर पर ताला लगा है। उसके परिवार का भी कुछ अता पता नहीं है। पुलिस की कई टीमें आरोपियों की धरपकड़ के लिए जुटी हुई हैं। फिलहाल मामले में जांच जारी है। देखना ये होगा कि कत्ल का मास्टरमाइंड कब पुलिस की गिरफ्त में आता है।
कफ़न में लिपटकर एक साथ चार शव पहुंचा गांव, पसर गया मातम
रायबरेली के सुदामापुर गांव के लिए शुक्रवार का दिन काला साबित हो गया। शिक्षक सुनील, उसकी पत्नी पूनम और दो मासूम बच्चों के शव कफन में लिपटकर गांव पहुंचे तो गांव में मातम पसर गया। परिवार की महिलाएं दहाड़े मार कर रोने लगी। परिवार के लोग बदहवास हो गए। वहां मौजूद लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। कहा कि इस मामले में प्रशासन की लापरवाही है।