भागलपुर, 03 अक्टूबर , 2024: नौगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखंड पूरे तरीके से बाढ़ प्रभावित है। ऐसे में हर एक पंचायत हर एक गांव में बाढ़ का पानी है। ठीक उसी तरह रंगरा गांव में भी पूरा पानी भरा हुआ है। चारों तरफ पानी ही पानी है। इसी बीच दुर्गा पूजा भी आ गया। और इसबार भगवती दुर्गा मंदिर के प्रांगण में लगभग कमर भर पानी भरा हुआ है।
रंगरा प्रखंड के सबसे प्राचीन एवं प्रसिद्ध भगवती दुर्गा मंदिर में हर वर्ष भव्य मेले एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होता था। लेकिन इस बार जलजमाव होने की वजह से आदमी परेशान एवं चिंतित हैं कि इस बार मेला कैसे लगेगा और सांस्कृतिक कार्यक्रम कैसे होगा।
वही आपको बतादे कि माता को बलि प्रदान भी की जाती है। जिस स्थान पर बलि दी जाती थी उस स्थान पर भी पूरी तरह से जल मग्न हो गया है। ऐसे में बलि प्रदान कैसे होगी। उसके लिए क्या विकल्प निकला जाएगा। रंगरा पूजा समिति के सदस्य एवं सभी ग्रामीण काफी चिंतित हैं। इन समस्याओं को लेकर लगातार गंगा एवं कोसी के जलस्तर में वृद्धि हो रही है ऐसे में अब देखना होगा सबसे बड़ी बात इस बार पूजा समिति एवं अन्य कार्यकर्ता ग्रामीण मिलकर क्या विकल्प निकलाते हैं। वही पूजा समिति के कार्यकर्ताओं का कहना है माता की पूजा में कोई दिक्कत नहीं होगी माता की पूजा विधिवत जैसे होती है। ठीक उसी प्रकार होगी अब आगे मैया ही जाने कैसे आपदा से निपट जाए।