वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस के इकबाल में पलीता लगा रहे चोर! इधर.. भाजपा नेता सुन रहे थे भागवत कथा, उधर… चोरों ने खंगाल डाले पूरा घर
वाराणसी, 2 अक्टूबर। शिवपुर थाना क्षेत्र के तरना निवासी भाजपा राजर्षि मंडल उपाध्यक्ष दीपक सिंह के घर को चोरों ने निशाना बनाया और नकदी समेत लाखों का माल पार कर दिया। ये उनके यहां दूसरी चोरी बतायी गयी। इस मामले में पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा खंगाला और जांच शुरु कर दी है। दीपक सिंह ने बताया कि वह सपरिवार भागवत कथा में सम्मिलित होने अपने पैतृक निवास लोहता गये थे। मंगलवार की सुबह जब वापस आए तो उन्होंने देखा की मेन गेट का ताला तोड़कर घुसे चोरों ने अंदर के कमरों का और गोदरेज की अलमारी का ताला तोड़ा और उसमें रखा एक सोने की चेन, दो सोने की अंगूठी एक जोड़ी कान की बाली, एक जोड़ा पायल, कीमती कपड़ा, एटीएम कार्ड और इन्वर्टर बैटरी उठा ले गया।
दीपक सिंह ने बताया कि लगभग दो लाख रुपए कीमत का आभूषण की चोरी हुई है। उन्होंने बताया कि पड़ोस के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में देखने पर पता चला कि चोर स्कूटर से आया और लगभग 3:00 बजे भोर में घर के अंदर प्रवेश किया और 4:00 बजे चोरी कर निकल गया। पीड़ित ने फोन कर पुलिस को सूचना दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। दूसरी तरफ इस चोरी से शिवपुर थाना क्षेत्र में डर का माहौल है। बताते चले कि कमिश्नरेट में सबसे ज्यादा चोरी शिवपुर थाना क्षेत्र में हो रही है। दो चार मामलों को छोड़ दिया जाए तो किसी भी चोरी का खुलासा अबतक पुलिस नहीं कर पायी।
निर्माणाधीन मकान में चोरी
दूसरी ओर, रोहनिया थाना क्षेत्र के भदवर चौकी अंतर्गत जफराबाद गांव में निर्माणाधीन मकान में चोरी हुई। चोरों ने यहां अलमारी में रखा हार, दो अंगूठी एक सिकड़ी दो जोड़ी पायल दो हजार रुपए नकदी साफ कर दिया। पीड़ित विशाल ने बताया कि हम सभी रोहनिया बाजार में किराए पर रहकर अपना रोजगार करते हैं। निर्माणाधीन मकान पर एक-दो दिन में देखने आते थे। दो दिन पूर्व आया था तो कुछ भी नही हुआ था मंलगवार को मेरे बच्चे का जन्मदिन था जिसकी वजह से जन्मदिन यही मनाने का प्लान था लेकिन जब घर आया तो देखा कि समान बिखरा पड़ा था जिस 112 को सूचित करने के बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी।
सर्राफ की दुकान से टप्पेबाजी
वाराणसी के चौबेपुर थानाक्षेत्र में एक टप्पेबाज सर्राफ की आंखों के सामने से दिनदहाड़े डब्बे में रखे 18.5 ग्राम सोने का जेवर लेकर फरार हो गया। आरोपी युवक सीसीटीवी में नजर कैद हो गया है। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया। चौबेपुर बाजार निवासी बंगाली बाबू सेठ का कौटिल्य अलंकार मंदिर के नाम से उनके घर मे दुकान है। दूकान पर मगंलवार दोपहर लगभग करीब 12.05 बजे एक युवक उनकी दुकान में आया और सर्राफ से लाकेट दिखाने की बात करने लगा। इस पर सर्राफ ने लाकेट दिखाया। टप्पेबाज ने लाकेट न पसंद होने की बात कही और कुछ अलग डिजाईन दिखाने को कही। इसी बीच दुकानदार अपने डब्बे मे माल मिलाने लगा तभी उसने अचानक जेवर से भरे डिब्बे में से एक पैकेट उड़ा दिया। आरोपी युवक के जाने के बाद भुक्तभोगी जब अपने डब्बे में रखे सामान को मिलाने लगा तो उसमे रखे प्लास्टिक के लाकर मे रखे 18.5 ग्राम जेवर लेकर वहां से फरार हो गया था। वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
Advertisement

Translate »