इंस्टाग्राम पर युवक ने पोस्ट की सुसाइड रील
आगरा, 30 सितंबर। ताजनगरी में युवक इधर प्रेमिका से इंस्टाग्राम पर चैट कर रहा था। उधर मौत का तांडव रच रहा था। लाइव वीडियो भेजे फिर दुनिया छोड़ गया। खबरों के मुताबिक, आगरा के थाना एत्मादोला क्षेत्र के ट्रांस जमुना कॉलोनी फेस 2 का है कॉलोनी का रहने वाले रवि का मोहल्ले की एक महिला से प्रेम संबंध थे। इंस्टाग्राम पर चैटिंग करते हुए रवि का महिला से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। अचानक रवि ने कीटनाशक दवा पीने के बाद फांसी के फंदे पर झूल गया। उसने महिला को चैट में घटना की वीडियो भी पोस्ट की।
रवि की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। बताया जा रहा जैसे ही रवि के मौत की जानकारी उस महिला को हुई तो वह घर पर ताला लगाकर फरार हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत युवक का मोबाइल जब्त कर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। मृतक के भाई ब्रजभान ने बताया कि रवि के प्रेम संबंध मोहल्ले में रहने वाली एक महिला से हो गए। चार दिन पहले रवि की पत्नी मायके गई थी। उनका घर की पहली मंजिल पर कमरा है। रविवार सुबह 10 बजे मां चाय देने गईं। मगर, रवि का कमरा अंदर से बंद था। किसी तरह दरवाजा खोला। रवि फंदे पर लटका मिला। भाई ब्रजभान ने आरोप लगाया कि मोहल्ले में एक महिला पति के साथ रहती है। रवि की दोस्ती उससे हो गई थी। दोनों बातचीत किया करते थे। उनमें किसी बात पर विवाद हुआ। इस पर ही भाई ने आत्महत्या कर ली।
Advertisement

Translate »