डबल इंजन की सरकार में उद्योग का हब बन रहा उत्तर प्रदेश
गोरखपुर, 30 सितंबर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के मंच से सरकार की उपलब्धियां गिनाई। कहा कि यूपी में उद्यमी को सुरक्षा मिली तो उत्तर प्रदेश उद्योग का हब बन गया है। प्रदेश के विकास की योजनाओं को गिनाया और युवाओं के रोजगार सृजन की बात कही। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गीडा गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण में पेप्सी बॉटलिंग प्लांट वरुण बेवरेज लिमिटेड का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बेहतर भविष्य के लिए हमारा वर्तमान सुरक्षित रहना चाहिए। यह सरकार की जिम्मेदारी होनी चाहिए कि वर्तमान को सुरक्षित रखते हुए हम बेहतर भविष्य की कार्य योजना को आगे बढ़े इसलिए अपराध और अपराधियों के खिलाफ हम जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत सरकार कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वरुण बेवरेज के इस प्लांट के लगने से 15 हजार नौकरी गीडा में लोगों को मिली है। इनमें यूपी के 90 फ़ीसदी युवा और 70 फ़ीसदी युवा गोरखपुर और आसपास के हैं जिन्हें रोजगार मिला है। पहले इन युवाओं को नौकरी के लिए बेंगलुरु, मुंबई, थाईलैंड, सिंगापुर जाना पड़ता था। आज यह अपने घर से निकाल कर नौकरी करके शाम को अपने घर वापस लौट सकते हैं। उन्हें याद है 1992 में गीडा का शिलान्यास हुआ था और 1998 तक उद्योग नहीं आए। आंदोलन, गोली और लाठियां चली। साल 2017 में जब उनकी सरकार आई तो 4 साल में 12 हजार करोड़ का निवेश हुआ। अन्य उद्योग लाइन में लगे हुए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश निवेश और रोजगार की दृष्टि से देश में बेहतरीन डेस्टिनेशन के रूप में उभर कर सामने आया है। गीडा के अंदर 4 साल में 12 हजार करोड़ से अधिक का निवेश हो चुका है। अन्य उद्योग लाइन से खड़े हैं। निवेश कब आता है, जब सुरक्षा का माहौल हो। सुरक्षा अच्छी हो। अन्यथा अगर व्यक्ति ही सुरक्षित नहीं है, तो पूंजी कैसे सुरक्षित होगी? योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश का नाम लिए बिना ही उन पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी के अंदर सुरक्षा के वातावरण से बहुत से लोगों को परेशानी होती है। जब हम लोग कहते हैं कि अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत सरकार कार्य करेगी, तो उन लोगों और उनके आकाओं को बुरा लगता था। स्वाभाविक भी है क्योंकि अपराध करना और करवाना उनका पेशा जो था। क्योंकि इसी में वह अपना बड़प्पन मानते थे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 में जब उनकी सरकार आई तो उन्होंने अफसरों से पूछा कि यहां कितने का निवेश करा देंगे। उनसे बताया गया की 20 हजार करोड़ का निवेश हो जाएगा। उन्होंने पूछा कि यूपी की आबादी कितनी है तो पता चला कि 23 करोड़ की आबादी है। उन्होंने कहा कि यूपी में 23 करोड लोगों के बीच 20 हजार करोड़ के निवेश से क्या होगा। इसके बाद फरवरी में हुई इन्वेस्टर समिति में ही 40 लाख करोड रुपए के निवेश का प्रस्ताव मिला। इसमें से 10 लाख करोड़ के निवेश का मोदी जी ने उद्घाटन किया। अन्य पाइपलाइन में है। यह निवेश विकास और रोजगार भी लेकर आ रहा है।