वाराणसी, 22 सितंबर। महामृत्युंजय व्यायामशाला में हनुमान जी के वार्षिक श्रृंगार के अवसर पर रविवार को कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दंगल के मुख्य अतिथि महामृत्युंजय मंदिर महंत मोहनलाल दीक्षित व विशिष्ट अतिथि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने दंगल का शुभारंभ पहलवानों का हाथ मिलवाकर किया। अखाड़े में सौ से ज्यादा पहलवानों ने अपने दांव पेंच का जौहर दिखा कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। तो वहीं, पुरुषों के अलावा महिला पहलवान दंगल प्रतियोगिता में पहुंची थी। पहलवानों ने अखाड़े में उतरकर हाथ लहराकर चुनौती पेश किया, तो कुछ ने उनकी चुनौती स्वीकार कर हाथ मिला लिया। हाथ मिलाने के बाद सभी ने अपने विपक्षी पहलवान को पटकने के लिए खूब दांव चले। इस दौरान धोबी पछाड़, धाक दांव , कलाजंग दांव, पट दांव, सिंगल टू डबल दांव सब देखने को मिला। कोई हारा तो कोई जीता, लेकिन लोगों की वाहवाही दोनों ने लूटी।
अखाड़ा में तो दो दर्जन से अधिक कुश्ती प्रतियोगिता हुई। लेकिन सबसे अधिक चर्चा में यहां के महिला पहलवानों की कुश्ती की रही। दंगल प्रतियोगिता में पहुंचे दर्शकों को महिला पहलवान की कुश्ती का इंतजार था। उनकी कुश्ती पर खूब तालियां बजी। अपने दांव- पेंच से महिला पहलवानों ने खूब वाहवाही भी लूटी। दंगल प्रतियोगिता के आयोजक पूर्व पार्षद मनोज यादव एवं बाबू पहलवान ने सभी विजेता और उपविजेता पहलवानों का सम्मान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता किशन दीक्षित व संचालन अधिवक्ता सामंत यादव ने किया।